अब जल्दी खराब नहीं होगा मुरमुरा, लम्बे समय तक रहेगा फ्रेश, इस तरह करें स्टोर
Date: Aug 28, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
मुरमुरा
भारतीय रसोई में मुरमुरे की कई सारे डिशेज तैयार की जाती हैं. जिनमें भेलपुरी, चिवड़ा और मिक्सचर जैसी चीजें शामिल होती हैं.
लोगों की पसंद
हल्की-फुल्की भूख को शांत करने के लिए ज्यादातर लोगों को मुरमुरा खाना सबसे ज्यादा पसंद होता है.
मुरमुरा वर्सेटाइल इंग्रेडिएंट
मुरमुरा एक वर्सेटाइल इंग्रेडिएंट है. जिसे कई तरह से खाया जा सकता है. लेकिन मुरमुरे को लंबे समय तक फ्रेश और क्रिस्पी बनाए रखना काफी चैलेंजिंग होता है.
सॉगी मुरमुरे
अगर मुरमुरा क्रिस्पी नहीं होता, तो उसे खाने का मजा भी नहीं आता है. कई लोग सॉगी मुरमुरे को फेंक देते हैं.
इस तरह करें स्टोर
भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं कि, मुरमुरे को किस तरीके से स्टोर करना चाहिए ताकि वह लंबे समय तक फ्रेश और क्रिस्पी रहे.
एयरटाइट कंटेनर
हवा और नमी की वजह से मुरमुरा जल्दी सॉगी हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि मुरमुरा क्रिस्पी बना रहे तो उसे एयर टाइट कंटेनर में ही स्टोर करें.
रिसिलेबल बैग
रिसिलेबल बैग में मुरमुरे को डालकर उसे अच्छे से पैक कर दें. इससे मुरमुरा लंबे समय तक क्रिस्पी रहेगा.
ठंडी जगह
मुरमुरा स्टोर करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो जगह ठंडी और सूखी हुई हो.
सिलिका जेल
अगर आप चाहते हैं कि मुरमुरा क्रिस्पी रहे तो आप कंटेनर में सिलिका जेल के पैकेट भी डाल सकते हैं. नमी को सोखने के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है.
ओवन में बेक
अगर मुरमुरा सॉगी हो गया है तो, आप उसे 10 से 15 मिनट के लिए ओवन में बेक कर दें.
नमक
सॉगी मुरमुरे को फिर से कुरकुरा करने के लिए एक पैन में थोड़ा सा ऑयल और नमक डालें, और फिर उसमें मुरमुरे को डालकर 10 से 12 मिनट के लिए सेंक लें. मुरमुरे फिर से क्रिस्पी हो जाएंगे.
Next: एक बार देखेंगीं तो देखती ही रह जाएंगी, काफी ट्रेडिंग में है ये गोल्ड चेन की डिजाइंस