रजाई और कंबल से आने लगी है बदबू? तुरंत कर लीजिए ये छोटा सा काम, नहीं पड़ेगी ड्राई क्लिनिंग की जरूरत

रजाई और कंबल से आने लगी है बदबू? तुरंत कर लीजिए ये छोटा सा काम, नहीं पड़ेगी ड्राई क्लिनिंग की जरूरत

Date: Oct 28, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

कंबल और रजाई से आने लगे बदबू

कई दिनों से बंद रखे कंबल और रजाई से अजीब सी बदबू आने लगती है. खासकर ये बदबू तब आती है, जब महीनों तक इन्हें निकाला ना गया हो.

महंगी ड्राई क्लीनिंग

इस बदबू से छुटकारा पाने के लिए कई लोग इन्हें ड्राई क्लीनिंग के लिए भेज देते हैं. जिसमें काफी समय और पैसा दोनों लग जाता है.

ये उपाय आएंगे काम

अगर आप महंगी ड्राई क्लीनिंग नहीं करवाना चाहते हो, तो कुछ आसान से उपाय करके कंबल और रजाई को घर पर ही फ्रेश और क्लिन कर सकते हैं.

दिखाएं धूप

कंबल और रजाई को कुछ घंटो के लिए धूप में फैलाकर रख दें. इससे नमी और बदबू दोनों गायब हो जाएगी.

बेकिंग सोडा

कंबल और रजाई को सीधा फैलाकर उसपर हल्का सा बेकिंग सोडा स्प्रे कर दें. कुछ घंटे तक इन्हें ऐसा ही छोड़ दें. फिर वैक्यूम क्लीनर से इसे साफ कर लें.

सिरका

पानी में सफेद सिरका मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें. अभिषेक कंबल और रजाई में अच्छे से स्प्रे करें. फिर धूप में सूखने के लिए रख दें. बदबू चली जाएगी.

फैब्रिक फ्रेशनर

खुशबूदार रजाई और कंबल के लिए आप बाजार में मिलने वाले फैब्रिक फ्रेशनर स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल से रजाई और कंबल एकदम फ्रेश हो जाएंगे.

वॉशिंग मशीन

अगर कंबल या रजाई माइक्रोफाइबर या सिंथेटिक की है तो आप इसे वाशिंग मशीन में धो सकते हैं. इसके लिए आपको माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना होगा.

Next: घर की बालकनी में कबूतर करते हैं गंदगी? इन तरीकों से करें बचाव

Find out More..