इस तरह करें बच्चों की परवरिश, फ्यूचर हो जाएगा ब्राईट

इस तरह करें बच्चों की परवरिश, फ्यूचर हो जाएगा ब्राईट

Date: Oct 16, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

आत्मविश्वासी

जब पैरेंट्स आत्मविश्वासी रहेंगे तो वो अपने बच्चों को भी अपने जैसा बना पाएंगे. आप उन्हें इस काबिल बनाएं कि, वो अपना फैसला लेने से पहले डरे नहीं.

क्षमाप्रार्थी

पैरेंट्स अपने बच्चों को क्षमाप्रार्थी होने के गुण जरुर सिखाएं. अगर वो गुस्सा व्यक्त करते हैं, तो उन्हें क्षमाप्रार्थी होना भी सिखाएं.

इमोशनली अवेयर

पेरेंट्स को चाहिए कि, वो अपने बच्चे की उपलब्धियों पर ध्यान देने की बजाय उनकी भावनाओं के प्रति सहानुभूति दिखाएं. आप ऐसा ही अपने बच्चे को सिखाएं.

एक्स्प्रेसिव

जो पैरेंट्स परेशान होने के बाद भी अपने इमोशंस को व्यक्त करते हैं, और बच्चों की परवरिश भी इसी तरह से हैं, तो उनके बच्चे फ्यूचर में कभी भी दूसरों से निगेटिव व्यवहार नहीं करते.

सपोर्टिव

अगर आप अपने बच्चे के प्रति सपोर्टिव व्यवहार रखेंगे तो, बच्चा भी फ्यूचर में दूसरों के प्रति सपोर्टिव व्यवहार रखेगा.

माफ करना

जो पैरेंट्स दूसरों को उनकी हुई गलतियों को लेकर माफ कर देते हैं. वो अपने बच्चों को भी ऐसा ही करना सिखाएं.

खुद को रखे आगे

हर पैरेंट्स को अपने बच्चों को यही सीख देनी चाहिए , कि वो किसी की जरूरत पड़ने पर खुद को आगे रख सके.

बनाएं सेल्फ अवेयर

अगर पैरेंट्स खुद के प्रति सोचते हैं, तो वो अपने बच्चों को भी ऐसा ही करना सिखाएं. जिसके साथ जब वो बढ़ते हैं, तो दूसरों पर निर्भर नहीं रहते.

Next: बाबा की काशी में है घूमने जाने का प्लान? भूलकर भी वहां से ना लाइएगा ये चीजें

Find out More..