इस रक्षाबंधन भाई के कलाई पर बांधे स्टाइलिश राखी

इस रक्षाबंधन भाई के कलाई पर बांधे स्टाइलिश राखी

Date: Aug 05, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

रक्षाबंधन का त्यौहार

रक्षाबंधन का त्योहार सावन पूर्णिमा पर मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. 

राखी लेटेस्ट डिजाइन

अगर आप अपने भाई के लिए नई और स्टाइलिश राखी ढूंढ रही है. तो आज हम आपको कुछ राखी की तस्वीरें दिखाएंगे. जो आपके भाई को बहुत पसंद आएगी.

ब्रो किंग डिजाइन

राखी में ब्रो लिखा हुआ और किंग का क्राउन वाली राखी आप भाई के लिए ले सकती हैं. यह डिजाइन स्टाइलिश और सुंदर है.

स्टोन राखी

रेज, मोती और सिल्वर स्टोन की खूबसूरत राखी आप ले सकती हैं. ये सिंपल और सुंदर लगेगी. 

कार्टून या प्रिंटेड राखी

अगर आपका छोटा भाई है तो आप उसके लिए कार्टून वाली राखी ट्राय कर सकती हैं. इसके अलावा बेस्ट भाई प्रिंट वाली राखी भी ले सकती हैं. 

मोती फूल राखी

आप फुल स्टाइल में मोती वर्क वाली राखी भी ले सकते हैं. इस तरह की राखी लोग ज्यादा पसंद करते हैं. 

फोटो वाली राखी

आप भाई की या भाई के साथ की सुंदर फोटो लगवा कर राखी बनवा सकती हैं. आजकल फोटो वाली चीजें ज्यादा ट्रेडिंग में है.

मोर राखी

कुछ लोग गणेश, मोर, रुद्राक्ष की राखियों को शुभ मानते हैं. स्टोर से बनी मोर डिजाइन वाली राखी भी आप ले सकती हैं.

रुद्राक्ष राखी

आजकल रुद्राक्ष राखी भी काफी ट्रेडिंग में चल रही है आप रुद्राक्ष डमरू और त्रिशूल डिजाइन वाली राखी भी ले सकती हैं.

कस्टमाइज्ड राखी

भाई के लिए स्पेशल राखी बनवाना चाहती हैं तो राखी पर वीरा, भाइ या ब्रो नाम लिखवा सकती  हैं. ये राखियां नए ट्रेंड में है.

Next: सुबह खाली पेट चबा लीजिए पुदीने की पत्तियां, मिलेंगे ये 9 लाभ

Find out More..