घर में बार-बार चूहों का आना शुभ है या अशुभ?

घर में बार-बार चूहों का आना शुभ है या अशुभ?

Date: Sep 25, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

घर में चूहा आना

अक्सर घरों में लोग चूहों के आतंक से काफी परेशान हो जाते हैं.काफी जतन करने के बाद भी चूहे घर से नहीं भागते. लेकिन क्या आपको पता है कि, घर में चूहों के आने के पीछे एक खास संदेश होता है?

अशुभ संकेत

घर में बार-बार चूहों का आना अशुभ संकेत होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में चूहों का राज अच्छा नहीं माना जाता.

दरिद्रता का वास

अगर घर में बार-बार चूहा दिखता है तो, इससे घर में दरिद्रता आती है. साथ ही धन हानि का सामना भी करना पड़ता है.

बीमारी

घर में बार-बार चूहों के दिखने का मतलब होता है कि, घर का कोई सदस्य बीमार पड़ने वाला है. इससे सेहत में काफी बुरा असर भी पड़ता है.

सुख समृद्धि पर असर

अगर घर में लगातार चूहे देखते हैं तो, इसका मतलब होता है कि, घर की सुख समृद्धि पर बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही घर के सदस्यों को अशांति का सामना भी करना पड़ता है.

मिल सकता है बुरा समाचार

घर में बार बार चूहे दिखने का मतलब होता है, कि आपको जल्द ही बुरा समाचार प्राप्त होने वाला है.

अनहोनी का डर

घर में बार-बार चूहों के दिखने से किसी बड़ी अनहोनी की आशंका होती है. जिससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

शत्रु की साजिश

अगर आपको अपने घर पर बार-बार चूहा नजर आता है तो, समझ जाइए कि आपके और आपके परिवार के खिलाफ कोई शत्रु साजिश रच रहा है जिससे आपको सावधान रहने की जरूरत है.

Next: सिर्फ एक इलायची बना देगी करोड़पति, बस अपनाने होंगे ये छोटे से उपाय

Find out More..