नवरात्रि फंक्शंस के लिए बंगाली रेड व्हाइट साड़ी के साथ ऐसे हो तैयार, सब देखते रह जाएंगे
Date: Oct 07, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
ट्रेडिशनल आउटफिट
बंगाल में दुर्गा पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता है वहां की महिलाएं ट्रेडीशनल आउटफिट में लाल और सफेद रंग की साड़ी पहनकर इस त्योहार को मनाती हैं
दुर्गा पूजा लुक आइडिया
बंगाल में दुर्गा पूजा का खास महत्व होता है, महिलाएं पांच दिन देवी दुर्गा की पूजा-आराधना करती है और सिंदूर खेला भी शामिल रहता है, जिसमे लाल और सफेद रंग की साड़ी पहनने की मान्यता रहती है
सिंदूर खेला में लाल-सफेद रंग की साड़ी पहनने का प्रचलन
बंगाल में अष्टमी तिथि के दिन सिंदूर होली खेली जाती है जिसमें महिलाएं ट्रेडिशनल लाल और सफेद रंग की साड़ी पहनती है, अगर आप भी लाल और सफेद रंग की साड़ी पहनना चाहती है तो एक्ट्रेस के लुक को ट्राय करें
लाल बॉर्डर की साड़ी पहनें
नवरात्रि के दिनों में लाल सफेद रंग की साड़ी बिल्कुल परफेक्ट रहेगी, इस सिंपल सी साड़ी को स्टाइलिश टच देने के लिए आप हैवी कंट्रास्ट ब्लाउज वियर कर सकती हैं
लाल सफेद लहंगा दिखेगा खूबसूरत
नवरात्रि के खास मौके पर आप लाल सफेद रंग का लहंगा भी पहन सकती है ये भी काफी खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखेगा
रेड ब्लाउज के साथ मैच करें साड़ी
अगर आप एक्ट्रेस की तरह सिंपल लोग जाते हैं तो रेड कलर की साड़ी या वाइट कलर की प्लेन साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज वियर करें
कृति सेनन की तरह हो जाएं रेडी
मॉडर्न लुक में व्हाइट एंड रेड साड़ी में रेडी होना चाहती हैं तो कृति सेनन की तरह डिजाइनर साड़ी वियर करें इसके साथ गोल्ड नेकलेस और बिंदी लगाना ना भूले
काजोल का रेड साड़ी लुक
आप भी एक्ट्रेस काजोल की तरह रेड वाइट साड़ी के साथ रेड कलर का ब्लाउज केरी कर सकती है साथी ही टेंपल ज्वैलरी और हाथों में सफेद-लाल चूड़ी के साथ लुक कंप्लीट करें
Next: एक बार जरूर ट्राई कीजिए गुजराती कढ़ी, बार–बार खाने का करेगा दिल