दवाई के पत्ते के पीछे क्यों होती है लाल लाइन? कभी सोची है इसके पीछे की वजह

दवाई के पत्ते के पीछे क्यों होती है लाल लाइन? कभी सोची है इसके पीछे की वजह

Date: Nov 28, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

दवाई का पत्ता

आजकल हर घर में दवाई का इस्तेमाल घर का कोई ना कोई सदस्य कर रहा है. मेडिकल स्टोर से आपने दवाई भी खरीदी  होगी.

लाल लाइन

इन दवाई के पत्तों के पीछे क्या आपने कभी लाल लाइन देखी है? अगर देखी तो, क्या आपने कभी सोचा है कि ये लाइन क्यों होती है?

जानिए वजह

आज हम आपको बताते हैं, कि मेडिसिन बेचने वाले विक्रेता आखिर दवाई के पत्ते के पीछे ये लाल लाइन क्यों बनाते हैं.

मतलब

लाइन लाइन का मतलब ये होता है कि, आप इस दवा को बिना किसी डॉक्टर की सलाह के सलाह या आधार पर मरीज को दे सकते हैं.

लेकिन सलाह जरूरी

लेकिन इस निशान का मतलब ये होता है कि, आप डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवा का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

ना करें गलत इस्तेमाल

ऐसा माना जाता है कि, एंटीबायोटिक दवाओं का गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए इस तरह की लाल लाइन दुकानों पर दवाई में बनाई जाती है.

वजह

मेडिकल इंडस्ट्री में इन वजहों के चलते दवाई के पत्तों में इस तरह की लाल लाइन बनाई जाती है.

ध्यान रखें ये बात

जिस भी दवाई के पत्ते के पीछे ये लाल लाइन होती है, इन दवाइयों को लेने से पहले डॉक्टर्स की सलाह ले सकते हैं.

Next: सर्दियों में गाजर से बनी इन टेस्टी रेसिपी का उठाएं मजा

Find out More..