पेट की चर्बी घटाने के लिए इन फलों को डाइट में करें शामिल, तेजी से घटेगा वजन
Date: Nov 06, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
बढ़ती चर्बी चिंता का विषय
बढ़ता मोटापा चिंता का विषय है क्योंकि यह अपने साथ कई बीमारियों को लाता है जैसे हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक
फल करेंगे बैली फैट को कम
फल पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को घटाने के साथ-साथ हमारे शरीर को जरूरी पोषक तत्व भी देते हैं ऐसे में कुछ ऐसे फल है जो हमारे बैली फैट को घटाने में मदद करेंगे
एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट के अनुसार फलों में पाए जाने वाले फाइबर और एंजाइम वजन घटाने और चर्बी को कम करने में मदद करते हैं
क्या है फल खाने का सही तरीका?
एक्सपर्ट्स के अनुसार फलों में मौजूद फाइबर फलों को चबाने से मिलता है ना कि उनके जूस पीने से, इसलिए कोशिश करें कि फलों को चबाकर खाएं
जूस बिल्कुल इफेक्टिव नहीं
फलों का जूस निकाल देने से बीच में मौजूद फाइबर के गुण निकल जाते हैं ऐसे में वह सिर्फ एक मीठे पानी की तरह हो जाता है इसके पीने से कोई फायदा नहीं मिलता
अनानास
अनानास बैली फैट घटाने के लिए मददगार है इसमें मौजूद हाई-फाई पर और पानी वेट लॉस में मदद करता है और डाइजेशन को अच्छा रखता है
बेरीज
ब्लूबेरी रास्पबेरी या स्ट्रॉबेरी हो सभी बेरीज एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है इनमें काफी कम कैलोरी होती है जिसके सेवन से बेली फैट को कंट्रोल किया जा सकता है
तरबूज
तरबूज में गैलरी कम और पानी की मात्रा ज्यादा पाई जाती है, जो एनर्जी लेवल को बूस्ट करने और शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है साथ ही ये बैली फैट को भी घटाता है
संतरा
विटामिन सी और फाइबर से भरपूर संतरा पेट को देर तक भरा हुआ महसूस करता है, जिससे भूख कम लगती है ये वेट लॉस में काफी मददगार है