काली मिर्च के इन उपायों से बनने लगेंगे बिगड़े हुए काम, जान लीजिए रहस्यमई टोटके

काली मिर्च के इन उपायों से बनने लगेंगे बिगड़े हुए काम, जान लीजिए रहस्यमई टोटके

Date: Nov 10, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

काली मिर्च

कई डिशेज ऐसी हैं, जो मिर्च के बिना अधूरी होती हैं. खाने में ये बेहतरीन स्वाद जोड़ने का काम करती है. इसे किचन की रानी कहना गलत नहीं होगा.

काली मिर्च से जुड़े टोटके

खाने के अलावा काली मिर्च का इस्तेमाल कुछ टोटकों में भी किया जाता है. जिनकी मदद से बिगड़ते हुए काम भी बनने लगते हैं.

उपाय

काली मिर्च के टोटके से आपको अपने जीवन में काफी अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा आर्थिक स्थिति से जुड़ी समस्याओं का भी हल मिलता है.

बनने लगेंगे हर काम

अगर आपका भी कोई काम बनते बनते बिगड़ जाता है, तो काली मिर्च के सिर्फ 5 दाने अपने ऊपर से सात बार वार के किसी चौराहे पर फेंक दें.

बढ़ेगा आपसी प्रेम

काली मिच से जुड़ा ये टोटका करने से आपको हर काम में सफलता तो मिलेगी ही, साथ में घर परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम भी बढ़ने लगेगा.

शनि की साढ़ेसाती से राहत

अगर आप शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं तो, काले कपड़े में काली मिर्च के कुछ दाने और 11 रुपए रखकर किसी गरीब को दान करें.

हटेगी बुरी नजर

घर के किसी भी व्यक्ति को अगर बुरी नजर लग गई है, तो 7 काली मिर्च के दाने लेकर उसके ऊपर से वारकर जला दें.

तिजोरी के लिए

एक पोटली के 7 काली मिर्च के दाने और एक सिक्का डालकर अपनी तिजोरी में रख लें. आपको कभी धन हानि नहीं होगी.

Next: गलती से भी वॉशिंग मशीन में ना धोएं ये चीजें, वरना कपड़े हो जाएंगे तहस नहस

Find out More..