डार्क अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करें, घर पर बनाएं नेचुरल स्क्रब

डार्क अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करें, घर पर बनाएं नेचुरल स्क्रब

Date: Sep 02, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

डार्क अंडरआर्म्स

अंडरआर्म्स के कालेपन की वजह से ज्यादातर महिलाएं स्लीवलेस कपड़ा नहीं पहनती है, क्योंकि उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है.

वजह

पसीना जमा होना, हाइजीन ना रखना, रेजर का ज्यादा उपयोग करना और हाइपर पिगमेंटेशन जैसी समस्या डार्क अंडरआर्म्स का कारण हो सकते हैं.

घरेलू स्क्रब

इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए घर पर नेचुरल स्क्रब तैयार करें, इसको बनाने के लिए इन सामग्रियों की जरूरत.

जरूरी चीज

इस नेचुरल स्क्रब को बनाने के लिए आपको हल्दी, चीनी, जोजोबा, ऑयल और लेमन ऑयल की जरूरत पड़ेगी.

बनाने का तरीका

सबसे पहले चीनी को दरदरा पीस लें, इसके बाद इन सभी चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.

ऐसे करें इस्तेमाल

अभी से अपने डार्क अंडरआर्म्स पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दे और बाद में पानी से धो लें, अच्छे रिजल्ट्स के लिए इसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं.

टोनर

स्क्रब करने के बाद मॉइश्चराइजर या फिर टोनर जरूर लगाएं, इससे अंडरआर्म्स को ठंडक मिलेगी और त्वचा भी हाइड्रेट रहेगी.

Next: तेजी से वजन बढ़ेगा, बस डाइट में हाई रिच प्रोटीन को करें शामिल

Find out More..