रसोई से तुरंत हटा दें ये सामान, वास्तु में ये चीजें हैं बेहद अशुभ, आपको कर देंगी कंगाल

रसोई से तुरंत हटा दें ये सामान, वास्तु में ये चीजें हैं बेहद अशुभ, आपको कर देंगी कंगाल

Date: Aug 20, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

न करें इन वस्तुओं का इस्तेमाल

वास्तु शास्त्र के मुताबिक आप अपने घर में पैसे रुपयों से जुड़ी कोई समस्या नहीं चाहते हैं, और हमेशा सुख समृद्धि की कामना करते हैं, तो आपको रसोई से कुछ चीजें तुरंत हटा देनी चाहिए.

टपकते नल और सिंक

रसोई घर में टपकती नल और सिंक बिल्कुल भी नहीं होने चाहिए. इससे धन की क्षति होती है.

दर्पण

आजकल लोग मॉड्यूलर रसोई घर पर ज्यादा ध्यान देते हैं. जिसमें वो कई जगह दर्पण भी लगवाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक रसोई घर में दर्पण नहीं होना चाहिए.

खुले में रखी चाकू

रसोई घर में चाकू, कैंची जैसी नुकीली चीजों को खुले में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में तनाव और संघर्ष बढ़ता है. इन चीजों को हमेशा रसोई की आलमारियों में रखें.

गंदगी

रसोई घर साफ सुथरा होना चाहिए अगर आप इसमें गंदगी या फिर अव्यवस्था रखेंगे तो, धन से जुड़ी समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं.

गैस के ऊपर अलमारी

अगर आप चूल्हे के ऊपर अलमारी बनवाते हैं और उसमें भारी सामान रखते हैं तो इससे एनर्जी का प्रवाह रुकता है. और पैसे रुपयों से जुड़ा बोझ बढ़ता है.

Next: हेल्दी लाइफस्टाइल को बिगाड़ते हैं ये फूड आइटम्स

Find out More..