शराब के साथ फ्री में चखना क्यों देते हैं रेस्टोरेंट? वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Date: Sep 05, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
शराब के साथ फ्री चखना
अक्सर आपने देखा होगा कि ज्यादातर रेस्टोरेंट और बार शराब के साथ साल्टेड पीनट्स जैसी चीजें फ्री के सर्व करते हैं.
वजह
जो रेस्टोरेंट और बार पानी तक का पैसा ले लेते हैं, वो फ्री में चखना क्यों सर्व करेंगे भला? हालांकि इसके पीछे का कारण कुछ और ही होता है.
पानी की चाह
एक्सपर्ट्स की मानें तो मूंगफली खाने के बाद ज्यादा प्यास लगती है. मूंगफली में नमक होता है जो पानी को सोखता है.
ये भी वजह
जब भी आप मूंगफली खाते हैं तो, को मुंह और गले की नमी को सोखकर इसे सूखा कर देती है.
ज्यादा शराब पीना
ऐसे में आपको ज्यादा प्यास लगने का एहसास होता है. जिसके बाद आप अपनी क्षमता से ज्यादा शराब पी लेते हैं.
प्रॉफिट की बात
जब आप ज्यादा शराब पी लेते हैं तो, इसमें रेस्टोरेंट का ही फायदा होता है. और उनकी शराब ज्यादा बिकती है. जिस वजह से प्रॉफिट भी ज्यादा होता है.
मूंगफली से पीना आसान
शराब का स्वाद ज्यादातर कड़वा होता है. जिस वजह से साल्टेड पीनट्स के कुछ दाने खाने से ड्रिंक पीना बेहद आसान हो जाता है.
प्रोटीन और हेल्दी फैट
मूंगफली में प्रोटीन और हेल्दी फैट भरपूर मात्रा में होता है. जिससे शरीर में शराब का अवशोषण धीमा हो जाता है.
पेट रहता है भरा
हाई फाइबर और प्रोटीन से भरपूर मूंगफली को पचाने में काफी ज्यादा समय लगता है. इससे लंबे समय तक पेट भरा रहता है.
फूड क्रेविंग करे कम
शराब पीने के साथ में अगर मूंगफली खाई जाती है तो, उसके बाद खाना खाने की इच्छा कम हो जाती है. साथ ही अनहेल्दी फूड की क्रेविंग भी नहीं होती.
Next: सिर्फ 30 दिनों में आसानी से घर में उगाएं पान का पौधा, बेहद आसान है तरीका
Find out More..