भारत में कई सारी नदियां हैं. जो अपनी दिशा में बहती हैं. लेकिन एक नदी ऐसी भी है जो अपनी विपरीत यानी की उल्टी दिशा में बहती है.
यहां से निकलती है नदी
यह नदी भारत की तीन राज्यों से होकर गुजरती है. जो महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में बहती है.
नदी का है ये नाम
भारत में एकलौती नदी ऐसी है, को उलटी बहती है. इस नदी का नाम है नर्मदा.
नदी के सबसे खास
वैसे तो भारत में गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र कावेरी जैसी पवित्र नदियां बहती हैं. सभी नदियां अपनी सीधी दिशा में बहती हैं. लेकिन नर्मदा सिर्फ उलटी बहती है.
क्या है वजह?
भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं कि, आखिर यह नदी बाकी की नदियों से इतनी अलग क्यों है?
सबसे लंबी नदी
आपको बता दें कि, नर्मदा नदी भारत की 5वीं सबसे लंबी नदियों में से एक है. जिसे रेवा नदी भी कहते हैं.
उद्गम स्थल
नर्मदा नदी का उद्गम स्थल मध्य प्रदेश के अमरकंटक नामक स्थान से और गुजरात की संभात खाड़ी तक का सफर तय करती है.
इन नदियों का उद्गम स्थल
गंगा और यमुना जैसी नदियों का उद्गम स्थल हिमालय है. जिस वजह से ये ऊपर से नीचे की ओर बहती है.
ढलान की दिशा
नदी के बहाव की दिशा मुख्य रूप से ढलान की दिशा पर निर्भर करती है. नर्मदा नदी में ढलान पूर्व से पश्चिम की ओर है जिस वजह से नदी का बहाव भी उल्टा हो जाता है.
Next: अगर आप भी हैं टैटू बनवाने के शौकीन, तो जान लें साइड इफेक्ट्स