कहीं आप भी तो स्लैब में नहीं बेलती रोटियां? जान लीजिए वास्तु में ये शुभ है या अशुभ

कहीं आप भी तो स्लैब में नहीं बेलती रोटियां? जान लीजिए वास्तु में ये शुभ है या अशुभ

Date: Oct 11, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

रोटी बेलना

रसोई चाहे देसी हो या विदेशी. रोटी तो हर रसोई के बेली जाती है. काफी लोग रोटी को चकले में बेलते हैं, तो कुछ लोग रोटी बेलते समय चकले का इस्तेमाल नहीं करते.

क्या कहता है वास्तु

जो लोग रोटी बेलते वक्त चकले का इस्तेमाल नहीं करते. वो किचन की स्लैब में रोटी बेलते है. क्या वास्तु शास्त्र के अनुसार के अनुसार ऐसा करना शुभ होता है? चलिए जान लेते हैं.

चकला और बेलन

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में रोटी या पराठा बनाने लिए चकला और बेलन शुभ माना जाता है. ये सुख समृद्धि का भी प्रतीक है.

राहु और केतु से कनेक्शन

वास्तु शास्त्र के अनुसार चकला और बेलन का कनेक्शन राहु और केतु से जोड़कर देखा जाता है.

ग्रह दोष पर असर

वास्तु के मुताबिक घर में जिस तरह से चकला और बेलन होगा, उसी तरह से घर में इसका ग्रह दोष का भी असर पड़ेगा.

घर में नहीं लगता वास्तु दोष

ऐसा माना जाता है कि, रोटी बेलते समय चकला और बेलन का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे घर की तरक्की नहीं रुकती और ना ही वास्तु दोष लगता है.

ये भी है कारण

चकला और बेलन को लेकर ये भी कहा जाता है कि, अगर आप बिना चकले के रोटी बेलती हैं तो, इससे घर में कई तरह की बाधाएं और वास्तु दोष लग सकता है.

स्लैब में रोटी बेलना

वास्तु शास्त्र के मुताबिक चकले की जगह अगर आप स्लैब में रोटी बेलती हैं, तो इससे घर में दरिद्रता आती है.

इसलिए मनाही

वास्तु में बिना चकले के रोटी बेलने की मनाही है. इससे पाप, ग्रह, राहु केतु, का बुरा असर घर की खुशहाली और सदस्यों की सफलता पर नजर आने लगता है.

Next: क्या आपने कभी प्लास्टिक की चटनी के बारे में सुना है? यहां जानें रेसिपी

Find out More..