ठंड के मौसम में राहत देने वाले रूम हीटर से हो सकते है गंभीर नुकसान

ठंड के मौसम में राहत देने वाले रूम हीटर से हो सकते है गंभीर नुकसान

Date: Nov 23, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

रूम हीटर

 ठंड के मौसम में रूम हीटर चलाकर कमरे में बैठना काफी राहत देता है| इसके ज्यादा इस्तेमाल से नुकसान भी हो सकता हैं| जानते है क्या कुछ नुकसान हो सकते है|

स्किन को नुकसान

सर्दियां पहले से ही ड्राई और कठोर होती हैं लेकिन आपके कमरे में बहुत लंबे समय तक हीटर का उपयोग करने से हवा में नमी की मात्रा और कम हो सकती है, जिससे आपकी स्किन ड्राई हो सकती है|

कमरे की हवा पर असर

रूम हीटर के कुछ मॉडल कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ते हैं| अगर आपका कमरा ठीक से हवादार नहीं है और आप हीटर जलाकर सोते हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है|

कमजोर इम्यून सिस्टम

गर्म कमरे में बैठना अच्छा लग सकता है लेकिन जब आप इससे बाहर निकलेंगे तो आपको ठंड का एहसास होगा| तापमान में बार-बार होने वाला यह अचानक बदलाव आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकता है| 

सिरदर्द और थकावट

 रूम हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड न‍िकल सकती है, जिससे सिरदर्द और थकावट की समस्या हो सकती है|

आंखों में ड्राईनेस

ज्यादा रूम हीटर चलाने से आंखें भी प्रभावित होती हैं| इससे आंखों में ड्राईनेस की समस्या हो सकती है और इरिटेशन फील हो सकता है|

आग का खतरा

रूम हीटर आग का खतरा पैदा कर सकते हैं, अगर रूम हीटर ठीक से काम नहीं कर रहा है या अगर इसे ठीक से नहीं रखा गया है, तो इसमें आग भी लग सकती है|

Next: सर्दियों में बेहद टेस्टी लगेगी गुड़ से बनने वाली आसान सी ये रेसिपी

Find out More..