घर पर आसानी से तैयार करें रोजमेरी हेयर ऑयल मास्क

घर पर आसानी से तैयार करें रोजमेरी हेयर ऑयल मास्क

Date: Sep 23, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

घने और मजबूत बाल

आजकल बढ़ते प्रदूषण, भोजन में पोषक तत्वों की कमी और बालों पर केमिकल का इस्तेमाल, हेयर फॉल का कारण बनने लगता है, ऐसे में इनसे कैसे डील करें आज हम आपको बताएंगे

हेयर फॉल से परेशान

हेयर फॉल से परेशान ज्यादातर लोग दवा ट्रीटमेंट और महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिसे उनके बालों पर कोई असर नहीं दिखता

रोजमेरी हेयर ऑयल

अगर आप भी महंगे ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट से परेशान हो चुके हैं तो रोज मेरी हेयर ऑयल मास्क ट्राय करें, कुछ ही दिनों में इसका आपको असर दिखने लगेगा

रामबन ऑयल

रोजमेरी ऑयल मास्क बालों के रोम को स्टिमुलेट करने, हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देने और हेयर फॉल रोकने में मदद करता है

कैसे बनाएं

अगर आप भी बालों को घना और शाइनी बनाना चाहता हैं तो ये रोजमेरी ऑयल हेयर मास्क आपकी मदद कर सकता है , इसको घर पर तैयार करना बेहद आसान है

रोजमेरी ऑयल बनाना हेयर मास्क

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में केला, एक चम्मच शहद और दो चम्मच ओट्स, दो चम्मच रोज़मेरी टी और 5 बूंदें लैवेंडर और एसेंशियल ऑयल मिलाएं

शैंपू कर लें

अब इस मास्क को बालों में लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें

रोजमेरी ऑयल मेथी हेयर मास्क

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच मेथी पाउडर, 3 चम्मच एलोवेरा जेल और 8 बूंद एसेंशियल ऑयल मिलाकर 20 मिनट के लिए बालो पर लगा छोड़ दें, इसके बाद शैंपू से वॉश कर ले

एलोवेरा रोजमेरी ऑयल हेयर मास्क

इसके लिए एक बॉल में दो चम्मच नारियल तेल और 2 से 3 चम्मच एलोवेरा जेल, रोजमेरी ऑयल की 5-6 बूंदें मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें, इसे बालों पर 20 मिनट तक लगाकर रखें

Next: वीकेंड पर एंजॉयमेंट चाहते हैं, तो एक्शन और कॉमेडी से भरे इन फिल्म और सीरीज को वॉच करें

Find out More..