बड़े काम की है ये सेफ्टी पिन, कपड़ों के अलावा घर की ये चीजें कर सकती है ठीक

बड़े काम की है ये सेफ्टी पिन, कपड़ों के अलावा घर की ये चीजें कर सकती है ठीक

Date: Sep 12, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सेफ्टी पिन

दुपट्टा, साड़ी या फिर किसी और कपड़े को सिक्योर करने के लिए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल किया जाता है. छोटी सी सेफ्टी पिन न सिर्फ कपड़ों को स्टाइल करने के बल्कि घर की कई चीजों को ठीक करने के काम आ सकती है.

सेफ्टी पिन के यूनिक हैक्स

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको सेफ्टी पिन के कुछ यूनिक हैक्स के बारे में बताएंगे. जिनकी मदद से आपके कई काम आसान हो सकते हैं.

इस्तेमाल

सेफ्टी पिन महिलाओं के कई काम को आसान करने में मददगार है. साड़ी और दुपट्टे को सिक्योर करने के अलावा इसका इस्तेमाल करने से लेकर कई कामों में इसका यूज किया जा सकता है.

कपड़ों के लिए

अगर कपड़े में कहीं छेद हो गया है तो, इसे छुपाने के लिए सेफ्टी पिन काफी काम आ सकती है. इसकी मदद से कपड़े ठीक किए जा सकते हैं.

किचन के लिए

किचन में किसी बैग या पाउच को बंद करने के लिए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल किया जा सकता है. सेफ्टी पिन लगाने के बाद रखा हुआ सामान गिरेगा नहीं.

ज्वेलरी के लिए

सेफ्टी पिन की मदद से टूटी हुई ज्वेलरी को ठीक किया जा सकता है. कहीं जाने पर इमरजेंसी में टूटी हुई ज्वेलरी को सेफ्टी पिन से सिक्योर किया जा सकता है

साड़ी के लिए

सेफ्टी पिन की मदद से साड़ी को यूनीक स्टाइल दिया जा सकता है. इसके अलावा अगर साड़ी कहीं से फट गई है तो, आप सेफ्टी पिन की मदद से इसे छुपा सकती हैं.

बनाएं होल्डर

सेफ्टी पिन की मदद से हल्के सामानों को लटकाने के लिए फोल्डर भी बनाया जा सकता है. इसमें डोरी बांधकर स्कार्फ को भी लटकाया जा सकता है.

पर्दे के लिए

दो पर्दों के बीच में गैप को ढकने के लिए सेफ्टी पिन की मदद से इसे सिक्योर किया जा सकता है.

Next: सर्दियों में जरूर ट्राई करें मटर का निमोना, जानें बनाने की आसान सी रेसिपी

Find out More..