नाखूनों में छुपा है सेहत का राज, जानिए आपकी सेहत के बारे में क्या बताते हैं नाखूनों के रंग
Date: Oct 22, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
नाखूनों का महत्व
शरीर में नाखूनों का अपना विशेष महत्व होता है. लेकिन आपने अक्सर नाखूनों के रंग में बदलाव होते हुए भी देखे होंगे.
रंग का बदलना
हर कोई चाहता है कि उनके नाखूनों की बनावट लंबे और पतले हों. अगर आपके नाखूनों का रंग बदल रहा है तो हम आपको बताएंगे कि ये किस बीमारी की वजह से हो रहा है.
हेल्थ से कनेक्शन
नाखूनों का रंग आपकी हेल्थ के बारे में काफी कुछ बताते हैं. ऐसे में जरुरत है तो इन बदलते रंगों को पहचान की.
पीले रंग के नाखून
शरीर में विटामिन की कमी की वजह से नाखूनों का रंग पीला हो सकता है.ऐसे में आपको अपनी डाइट में कुछ बदलाव की जरूरत होगी, ताकि ये कमी पूरी हो सके.
लाल नाखून
शरीर में आयरन की कमी के चलते नाखूनों का रंग लाल हो सकता है. ऐसे में आप अपनी डाइट में आयरन युक्त चीजों का सेवन करें. इसके लिए पालक बेस्ट ऑप्शन है.
भूरे नाखून
शरीर में जिंक की कमी होने के चलते नाखूनों का रंग भूरा हो सकता है. आप अपनी डाइट में जिंक से भरपूर चीजों का सेवन करें.
बनावट में फर्क
कई बार खराब हेल्थ की वजह से नाखूनों की बनावट बिगड़ने लगती है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो, डॉक्टर से संपर्क करें.
Next: रातों-रात नाखून हो जाएंगे लंबे, बस इन चीजों को कीजिए अप्लाई
Find out More..