सपने में कौआ को देखना शुभ या अशुभ!

सपने में कौआ को देखना शुभ या अशुभ!

Date: Aug 28, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

पक्षियों का सपना

शास्त्रों के अनुसार सपने में पक्षियों का देखाना अपना एक महत्व है, किसी पक्षी का दिखना शुभ तो किसी का अशुभ माना जाता है.

कौआ देखना

आज हम आपको बताएंगे सपने में कौआ को देखने का क्या मतलब होता है, क्या ये शुभ होता है या अशुभ.

कौआ का संबंध

गरुण पुराण के अनुसार कौआ के संबंध मृत्यु के देवता यमराज से माना जाता है, कौआ का सपने में देखना बहुत अशुभ माना जाता है.

शुभ संकेत

कौआ एक अशुभ पक्षी माना जाता है, इसीलिए सपने में कौआ का दिखाना अशुभ माना जाता है, लेकिन कभी-कभी ये शुभ संकेत भी देता है.

कौआ पकड़ना

अगर आप सपने में कौआ पढ़ते खुद को देख रहे हैं तो ये आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है.

मुश्किलों पर काबू

खुद को कौआ पकड़ते सपना देखने का मतलब है कि आप अपने सभी मुश्किलों पर जल्द ही खत्म होने वाली है.

सक्षम

इसका अर्थ है कि आप अपनी और अपने परिवार वालों की सभी जरूर को पूरा करने में सक्षम बनेंगे.

उड़ता हुआ कौआ

सपने में अगर कौआ आपके ऊपर से उड़ता हुआ दिखाई दे, तो ये भी एक शुभ संकेत माना जाता है.

कौआ का पीछा करना

सपने में कौआ के पीछे खुद तो भागता हुआ अगर देख रहे हैं, तो इसका अर्थ है कि आप जानबूझकर कोई गलती कर रहे हैं

Next: आंवला खाने से पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं!

Find out More..