भगवान से धन मांगे या नहीं, जानिए क्या है प्रेमानंद महाराज की राय

भगवान से धन मांगे या नहीं, जानिए क्या है प्रेमानंद महाराज की राय

Date: Jul 27, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

प्रेमानंद महाराज

आज कल की जनरेशन प्रेमानंद महाराज को सुनना काफी ज्यादा पसंद करती है. उन्हें न सिर्फ सुनना बल्कि उनकी कही कई बातों को फॉलो भी करते हैं.

सत्संग

एक सत्संग के दौरान जब एक भक्त ने महाराज से पूछा कि क्या मैं भगवान से धन की मांग कर सकता हूं? इस पर उन्होंने क्या जवाब दिया ये जान लेते हैं.

प्रेमानंद महाराज की ये बात

प्रेमानंद महाराज ने भक्त के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, इसमें कोई भी गलत बात नहीं है. जो हम चाहते हैं वही मांगते हैं.

कामना

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, जिस दिन श्रीजी चाहेंगी, उस दिन कामना की पूर्ति हो जाएगी. या कामना ही हटा देंगी.

हम सब उनके बच्चे

प्रेमानंद महाराज की मानें तो वो कहते हैं कि, हम सब उनके बच्चे हैं. हमें भूख लगेगी तो हम भोजन तो मांगेंगे ही.

कृपा जरूरी

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमारे अंदर अगर कामना होगी तो हम कामना की मांग करेंगे ही. लेकिन मन में कृपा बनी रहेगी तो कोई कामना रह ही नहीं जाएगी.

श्रीजी से मांगे

प्रेमानंद जी कहते हैं कि, सबसे बढ़िया बात है ये कि अपने श्रीजी से ही मांग की है.

ऐसा उदाहरण

प्रेमानंद महाराज जी ने उदाहरण देते हुए कहा कि, अब दूसरे से रुपए मांगे तो, कहिएगा की हमारा काम करो. जाओ उसे थप्पड़ मार के आओ उसके लिए 100 रुपये देंगे.

मां

उन्होंने कहा कि दूसरा आपको फंसाने का काम करेगा. वहीं मां पांच थप्पड़ मारेगी और उस काम के लिए 1 रुपये नहीं देगी.

11 नहीं पूरे 21

क्योंकि मां जानती है कि ये बिगड़ जाएगा. और अगर ये ठीक से सही रास्ते पर चलेगा तो 11 रुपए मांगने पर 21 रुपये दे देगी.

प्रयोग

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ऐसे ही अनंत वात्सल्य लिए हमारी श्रीजी हैं. उन्हें लगेगा सही ढंग से ये धन का प्रयोग करेंगे तो वो धन जरूर देंगी.

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..