बड़े काम की चीज है सिल्वर फॉयल, खाना पैक करने के अलावा हो सकता है ऐसा इस्तेमाल
Date: Aug 23, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
सिल्वर फॉयल
दुनिया भर के किचन में सिल्वर फॉयल का इस्तेमाल खाना पैक करने में किया जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये होती है, कि ये एल्यूमिनियम शीट पूरी तरीके से स्वादहीन और गन्धहीन होती है.
कई काम कर सकती है आसान
क्या आप सिल्वर फॉयल का इस्तेमाल सिर्फ रोटी पैक करने में करते हैं? अगर हां तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है. क्योंकि ये चीज आपकी रसोई के कई काम आसान करने में मदद कर सकती है.
खाना पकाने में इस्तेमाल
सिल्वर फॉयल का इस्तेमाल खाना पकाने के लिए भी किया जा सकता है. इसमें खाना पकाते समय एक जैसी हीट मिलेगी.
आसानी से बनाएं केक
अगर आपको केक बनाना है तो, सिल्वर फॉइल में केक के बैटर को डालकर उसे बेक कर लीजिए. इससे केक अच्छे से पक जाएगा और टेस्टी भी बनेगा.
ओवन रखे साफ
एल्यूमिनियम फॉयल से ओवन को साफ करने में मदद मिल सकती है. आपको बस ओवन की सबसे नीचे वाली रैक में इसे बिछाना होगा. अगर इसमें कोई भी सामान गिरेगा तो वो फॉइल में गिरेगा, और वो गंदा नहीं होगा.
इस बात का रखें ध्यान
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि, आपको एल्यूमिनियम फॉयल से ओवन के पूरे बॉटम को पूरी तरीके से कवर नहीं करना है. इससे एयरफ्लो ब्लॉक हो सकता है.
कैंची की बढ़ाए धार
अगर आपके घर पर रखी कैंची की धार कम हो गई है तो, सिल्वर फॉयल की मदद से उसकी धार तेज की जा सकती है.
क्या करना होगा?
सबसे पहले एल्यूमिनियम फॉयल की एक शीट ले लीजिए. फिर उसे कई बार fold कीजिए. अब हर फोल्ड को खराब धार वाली कैंची से काटिए. कैंची में धार बढ़ जाएगी और वह सही से काम करेगी.
Next: महाभारत का ये रहस्य जिसे बहुत कम लोग जानते हैं, आखिर क्यों दुर्योधन ने 3 तीर अर्जुन को दिए थे