घर की इस दिशा में चांदी की चीजें रखने से मिलती है तरक्की
Date: Sep 24, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
जिक्र
घर में कौन सी चीज किस दिशा में होनी चाहिए इसका वास्तु शास्त्र में जिक्र मिलता है
शुभ फल
अगर घर में रखी वस्तुएं वास्तु शास्त्र के अनुकूल रखी हो तो उसका हमें अच्छा परिणाम मिलता है
शुभ दिशा
तो चलिए आज हम आपको बताएंगे की चांदी की वस्तुओं को किस दिशा में रखने से तरक्की मिलती है
चंद्रमा का प्रतीक
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चांदी का रंग सफेद होता है यानी चांदी को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है
स्वामी
इसका ग्रह स्वामी चंद्रमा है, इसीलिए घर में चांदी रखने की सही दिशा चंद्रमा की दिशा को माना जाता है
शुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह के उदय होने की दिशा में धातु को रखना बेहद शुभ माना जाता है
पश्चिम दिशा
हमेशा घर में चांदी की वस्तुओं को पश्चिम दिशा की तरफ रखें, तभी आपको चांदी से लाभ मिलेगा
तरीका
चांदी के समान को हमेशा लाल कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए, इसीलिए घर या कहीं भी चांदी की वस्तु को लाल कपड़े में लपेट कर रखें
मानसिक तनाव दूर
ऐसा करने से चंद्रमा की स्थिति कुंडली में मजबूत बनी रहती है और मानसिक तनाव भी दूर रहता है
Next: सर्दियों में बिना रूम हीटर के कमरे को गर्म रखने के लिए फॉलो करें ये आसान से उपाय
Find out More..