मेहंदी की सिंपल और अट्रैक्टिव डिजाइन हाथों में लगाएं, सब तारीफ करते रह जाएंगे
Date: Oct 07, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
मॉडर्न करवा चौथ मेहंदी डिजाइन
हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व होता है इस दिन सुहागन महिलाएं पूरे सोलह सिंगार करती है उनमें से एक है मेहंदी
बेल मेहंदी डिजाइन
बेल मेहंदी डिजाइन सिंपल और अट्रैक्टिव लगती है अगर आपको भी घनी मेहंदी लगाना पसंद नहीं है तो ये डिजाइन ट्राय करें
लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन
करवा चौथ के दिन बहुत कम होते हैं ऐसे में फटाफट मेहंदी लगाने के लिए बड़े फूल डिजाइन का इस्तेमाल करते हैं इससे हाथ भर-भर भी लगते हैं
मोर मेहंदी डिजाइन
आप हाथों में मोर मेहंदी डिजाइन भी लगा सकती है यह काफी यूनिक और दिखने में खूबसूरत लगेगा, मारवाड़ी लोग यह डिजाइन काफी पसंद करते हैं
लटकन पैटर्न
लटकन पैटर्न वाली मेहंदी डिजाइन आजकल काफी ट्रेडिंग में चल रहे हैं घंटा चिड़िया या फूल जैसे लटकन पैटर्न में मेहंदी डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत लगती है
सिंपल मेहंदी डिजाइन
कम समय में सिंपल और खूबसूरत डिजाइन के लिए अरबी मेहंदी डिजाइन ट्राय करें, ये कम समय में बन जाता है और देखने में अच्छा भी लगता है
अट्रैक्टिव सिंपल मेहंदी डिजाइन
अट्रैक्टिव डिजाइन खोज रही हैं तो करवा चौथ पर ये डिजाइन ट्राय करें, चौड़ी हथेलियों पर ये कलाई तक वाली डिजाइन खूब जचेगी
Next: एक बार जरूर ट्राई कीजिए गुजराती कढ़ी, बार–बार खाने का करेगा दिल
Find out More..