ऑफिस और कॉलेज गर्ल्स के लिए सिंपल ब्यूटी हैक्स
Date: Aug 31, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
मेकअप लवर
ज्यादातर महिलाओं को खुद से मेकअप करना पसंद होता है. लेकिन बिजी लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर महिलाएं मेकअप सही से नहीं कर पाती है.
ट्रिक्स
वैसे तो हर किसी को परफेक्ट मेकअप लुक चाहिए होता है. लेकिन जल्दबाजी या सही तरीका ना पता होने के कारण परफेक्ट मेकअप लुक नहीं मिल पाता है.
सिंपल हैक्स
परफेक्ट मेकअप लुक के लिए आप मेकअप का ये सिंपल हैक्स ट्राय कर सकती हैं.
सुबह-सुबह
ऑफिस और कॉलेज जाने वाली गर्ल्स सुबह सबसे पहले चेहरे पर हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर लगाएं और डार्क सर्कल्स छुपाने के लिए कंसीलर अप्लाई करें.
लिपस्टिक हैक
लिपस्टिक लगाने के बाद हमेशा होठों के बीच में टिशू पेपर रखकर प्रेस करें, इससे लिप कलर का टिंट लॉक हो जाता है.
अईब्रोज
सुबह-सुबह जल्दबाजी में आइब्रो को शेप देना मुश्किल होता है, ऐसे में आप मस्कारा की मदद से इसे शेप दे सकती हैं.
ऑयली स्किन
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मेकअप को लंबे समय तक टिकने के लिए सबसे पहले प्राइमर लगाएं और आखरी में सेटिंग स्प्रे करना ना भूले.
ब्यूटी ब्लेंडर
मेकअप को ब्लेड करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर बेस्ट, मेकअप लगाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें.
कैसे करें इस्तेमाल
ब्यूटी ब्लेंडर इस्तेमाल करने से पहले ठंडे पानी में डिप कर इसे निचोड़ लें, इसे आसानी से मेकअप ब्लेंड हो जाता है.
Next: सुबह खाली पेट चबा लीजिए पुदीने की पत्तियां, मिलेंगे ये 9 लाभ
Find out More..