सिंपल सी राखी की थाली लगने लगेगी खूबसूरत, इस तरह मोतियों से करें सजावट

सिंपल सी राखी की थाली लगने लगेगी खूबसूरत, इस तरह मोतियों से करें सजावट

Date: Aug 04, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

रक्षाबंधन

भाई बहन का यह त्यौहार रक्षाबंधन बेहद खास होता है. बहनों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा का सूत्र बांधती हैं. 

राखी की थाली

जिस थाली में बहने भाई के लिए राखी और आरती रखती हैं. उस थाली को बहुत ही ज्यादा खूबसूरत तरीके से डेकोरेट करती हैं. कुछ लोग डेकोरेटेड थाली बाजार से या फिर ऑनलाइन मंगा लेते हैं. जो की थोड़ी महंगी पड़ सकती है.

घर पर प्यार से सजाएं थाली

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको घर पर मौजूद सिंपल थाली को ही बेहद खूबसूरत तरीके से सजाने की टिप्स बताएंगे. जो आपके काफी काम आएंगे. 

प्रिंटेड पेपर या वेलवेट

राखी की थाली को सजाने के लिए सबसे पहले सिंपल थाली खोजें और उसे अच्छे से साफ कर लें. आप प्रिंटेड पेपर या फिर वेलवेट को लेकर पूरी थाली पर चिपका दें. इसके बाद देखते ही देखते थाली का पूरा लुक बदल जाएगा. 

रिबन या गोटा

थाली में कागज या फिर वेलवेट चिपकाने के बाद किनारों पर बिना स्पेस दिए रिबन या फिर गोटा लगा सकते हैं. आप इसमें अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपको बाजार या ऑनलाइन कहीं पर भी मिल जाएगा.

मोतियां

थाली के बीच में आप मोतियों की मदद से थोड़ी बहुत सजावट कर सकते हैं. जिसे फेविकोल की मदद से छोटे-छोटे मोतियों को चिपकाया जा सकता है. आप अपनी पसंद के मुताबिक बड़ी मोतियों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. जो थाली का पूरा लुक बदल कर रख देंगे.

आर्टिफिशियल फ्लॉवर

राखी की थाली को और भी ज्यादा सुंदर और अट्रैक्टिव दिखाने के लिए आप फूल या पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप आर्टिफिशियल फ्लावर भी खरीद सकते हैं. जिसे फेविकोल की मदद से चिपकाना बेहद आसान होगा.

सिंपल थाली लगेगी यूनिक

राखी की थाली को डेकोरेट करने के बाद आप सिंपल सी थाली को यूनिक लुक दे सकते हैं.

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..