रक्षाबंधन में बहने करें इन चीजों का दान, भाई की दिन दूनी, रात चौगुनी होगी तरक्की

रक्षाबंधन में बहने करें इन चीजों का दान, भाई की दिन दूनी, रात चौगुनी होगी तरक्की

Date: Aug 19, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन का त्यौहार आने में महज कुछ ही दिन बाकी हैं. भाई बहन के बीच दर्शाने वाला यह पवित्र त्योहार 19 अगस्त सोमवार के दिन पड़ेगा.

भाई की लंबी उम्र की कामना

इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वही भाई भी अपनी बहन को ताउम्र रक्षा का वचन देता है.

दान पुण्य का महत्व

रक्षाबंधन के दिन दान पुण्य करने का विशेष महत्व है. खास तौर से बहनों द्वारा किया गया दान भाई के लिए काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है. 

किन चीजों का दान शुभ

जानते हैं कि बहने कौन सी चीजों का दान करें जो भाइयों के लिए सबसे ज्यादा शुभ हों.

पीली मिठाई

रक्षाबंधन के दिन बहने पीली मिठाई का दान करें. पीला रंग गुरु ग्रह से संबंधित होता है. इससे भाई को देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. 

गुड़

अच्छा अपने आप में ग्रहों को शांत करने की ताकत रखता है. रक्षाबंधन वाले दिन भाई के नाम से अगर आप गुड़ का दान करती हैं तो, इससे भाई के सभी ग्रह शांत होंगे और उसके जीवन में सकारात्मकता आएगी.

वस्त्र

वस्त्र का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे आपके भाई को कभी भी दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ेगा. 

अन्न

किसी भूखे व्यक्ति का पेट भरना सबसे बड़ा दान होता है. रक्षाबंधन वाले दिन अगर बहने अन्न का दान करती हैं, तो भाई को कभी भी आर्थिक परेशानी नहीं होती है.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..