वैक्स करते समय जल गई स्किन, इन टिप्स को करें फॉलो, दूर होगी जलन

वैक्स करते समय जल गई स्किन, इन टिप्स को करें फॉलो, दूर होगी जलन

Date: Oct 01, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

वैक्सिंग

गर्म वैक्सिंग से स्किन बर्न हो जाती है या फिर वैक्सिंग के बाद कुछ लोगों को दाने, त्वचा पर जलन, रैशेज जैसी दिक्कतें भी होने लगती हैं। अगर वैक्सिंग के बाद स्किन बर्न या फिर रैशेज, इचिंग हो तो कुछ नेचुरल चीजें आपको तुरंत राहत दिला सकती हैं।

एलोवेरा जेल

अगर वैक्सिंग से त्वचा जल गई है तो प्रभावित त्वचा पर तुरंत फ्रेश एलोवेरा अप्लाई करें| इससे ठंडक भी महसूस होगी और छाले होने की संभावना भी कम हो जाती है|

नारियल तेल

वैक्सिंग के बाद अगर सूजन, लालपन, रैशेज, खुजली आदि महसूस हो रही है तो नारियल का तेल अप्लाई करें| यह त्वचा पर हुए संक्रमण को भी कम करने में सहायक होता है|

आइस

वैक्सिंग के दौरान त्वचा जल जाए तो तुरंत आइस क्यूब लगाना चाहिए| इससे राहत तो मिलेगी ही, साथ ही छाल होने का डर भी नहीं रहेगा|

आलू

वैक्स बर्न होने पर आलू लगाने से भी काफी राहत मिलती है| आलू को कद्दूकस करके लगाएं, इससे त्वचा में होने वाली जलन में आराम मिलता है|

शहद

शहद नेचुरल एंटीसेप्टिक और मॉइस्चराइजर है| यह घाव को जल्दी भरने में मदद करता है और संक्रमण से बचाता है|

कच्चा दूध

कच्चा दूध शरीर पर होने वाली जलन से काफी राहत पहुंचाता है। अगर वैक्सिंग के बाद त्वचा पर जलन हो रही है तो आप प्रभावित जगहों पर कच्चा दूध लगा सकते हैं।

धूप से करें बचाव

वैक्सिंग के बाद धूप में जाने से आपको और जलन हो सकती है, इसलिए बचाव जरूरी है|

Next: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री का आगमन, इन चीजों के भोग से मां को करें प्रसन्न

Find out More..