कैसे पड़ गया चप्पल का नाम हवाई चप्पल, मजेदार है किस्सा

कैसे पड़ गया चप्पल का नाम हवाई चप्पल, मजेदार है किस्सा

Date: Oct 09, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

हवाई चप्पल

पहले के समय में सफेद रंग में नीले रंग की फीते वाली चप्पल ज्यादातर पहनी जाती थी. जिसे हवाई चप्पल कहा जाता था. जिसे आजकल लोग चप्पल की जगह स्लीपर बोलते हैं.

रोचक है कहानी

आप सोच रहे होंगे हवा जैसी हल्की होने के कारण इसका नाम हवाई चप्पल पड़ा होगा. लेकिन ये बिल्कुल गलत है, क्योंकि पहले जो हवाई चप्पल आई थी वो इतनी भी हल्की नहीं होती थी.

कहां से आया हवाई शब्द

हवाई शब्द अमेरिका से आया. ऐसा माना जाता है कि अमेरिका के हवाई आइलैंड नाम के द्वीप पर रबड़ जैसा लचीला पेड़ पाया गया. बाद में रबड़ जैसी पैरों में पहनने वाली चप्पल बनाई गई.

जापानी मजदूरों से जुड़ी कहानी

जापान में हवाई चप्पल से पहले भी एक चप्पल बनती थी. जिसका नाम जोरू था. कहते हैं, अमेरिका के आइलैंड में जापान के मजदूरों  की चप्पलें टूट गईं. जिसके बाद उन्होंने यहां के पेड़ से हवाई चप्पल बनाई.

दुनिया में कैसे पहुंची चप्पल

इन चप्पलों का इस्तेमाल दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सैनिकों ने किया था. सुविधा के लिए वह इन चप्पलों को अपने साथ रखते थे. जहां-जहां सैनिक गए वहां वहां चप्पलें फेमस होती गईं.

पहली फुटवियर कंपनी

हावइनाज नाम की एक फुटवियर कंपनी ने इस चप्पलों को सबसे पहले ब्राजील और बाद में दुनिया भर के लिए बनाना शुरू किया.

भारत में किसी और को श्रेय

हवाई चप्पल बनाने के लिए भारत में इसका श्रेय बाटा को दिया जाता है.

Next: शादी में हो रही है देरी? विवाह पंचमी में इस तरह करें पूजा, बनने लगेंगे योग

Find out More..