हिडन Spy Camera! का पता लगाने के लिए ये स्मार्ट तरीका अपनाएं

हिडन Spy Camera! का पता लगाने के लिए ये स्मार्ट तरीका अपनाएं

Date: Sep 03, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

स्पाई कैमरा

स्पाई कैमरा एक काफी छोटा डिवाइस है, जिसे ज्यादातर हिडेन प्लेस पर लगाया जाता है, और ये नजर भी नहीं आता है

छोटा सा डिवाइस

स्पाई कैमरा बहुत छोटा होता है, जिसका गलत इस्तेमाल करके, कई बार लोगों की निजी जीवन तक का हनन हो जाता है

वॉशरूम में छिपे कैमरे को कैसे पहचाने

तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप वॉशरूम या चेंजिंग रूम में स्पाई कैमरा होने का पता लगा सकते हैं

स्पाई कैमरे से जुड़ा ताजा मामला

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक गर्ल्स वॉशरूम में स्पाई कैमरा मिला जिसके बाद छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया

कहां लगे हो सकते हैं

वॉशरूम के अलावा मॉल होटल रूम जैसे जगह पर कई बार स्पाई कैमरा को छुपा कर लगाया जाता है, ऐसे में अगर आप कहीं नई जगह जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं

कैसे पता करें स्पाई कैमरा

किसी भी नई जगह पर जाने के बाद उसे जगह को अच्छी तरह से देखें, होटल और चेंजिंग रूम में कई बार बल्ब के पास, स्मोक डिटेकट, एसी, वॉल डेकोर, इलेक्ट्रिकल आउटलेट, जैसी जगह पर स्पाई कैमरा छुपा हो सकता है, इन जगहों को आप अच्छी तरह चेक करें

आसानी से लगाए पता

कैमरे पकड़ने का सबसे आसान तरीका कमरे की लाइट्स ऑफ कर दे, इसके बाद अपने फोन का फ़्लैश ऑन करके अच्छी तरह सर्च करें, इस ट्रिक से हिडन कैमरा आसानी से मिल जायेगा

लाइट रिफ्लेक्ट

जानकारी के लिए बता दे कि इन कैमरों पर ग्रीन या रेड लाइट रिफ्लेक्ट होती है, इसीलिए फ्लैश लाइट पड़ने पर इन कैमरा को खोजना आसान हो जाता है

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..