आसान सी टिप्स की मदद से वॉशिंग मशीन से दूर होगी बदबू, रिपेयरिंग की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

आसान सी टिप्स की मदद से वॉशिंग मशीन से दूर होगी बदबू, रिपेयरिंग की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

Date: Aug 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

वॉशिंग मशीन

वॉशिंग मशीन में लोगों का काम बेहद आसान कर दिया है. लोगों के सिर से कपड़े धोने की जिम्मेदारी भी उतर चुकी है. वाशिंग मशीन में कपड़े कब धुल जाते हैं पता ही नहीं चलता.

मशीन को सफाई की जरूरत

लगातार चलते रहने की वजह से वॉशिंग मशीन को भी सफाई की जरूरत पड़ती है. लगातार साबुन का इस्तेमाल करने से वो इसमें धीरे-धीरे जमने लगता है. जिस वजह से इसमें कभी-कभी बदबू तक आ सकती है. 

ध्यान रखें

वॉशिंग मशीन का जितना ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा. उसकी देखरेख भी उतनी ही ज्यादा करनी पड़ेगी. अगर आप इसकी साफ सफाई पर ध्यान नहीं देंगे तो ये जल्दी खराब हो जाएगी.

मशीन को साफ करने के उपाय

भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं कि, वॉशिंग मशीन को किस तरीके से आसानी से साफ किया जा सकता है.

विनेगर और बेकिंग सोडा

वॉशिंग मशीन को साफ करने के लिए पहले उसके ड्रम में दो कप विनेगर डालें और उसे चला दें. उसके बाद उसमें आधा कप बेकिंग सोडा डाल दें. इससे बैक्टीरिया, चिपचिपाहट और सारी गंदगी निकल जाएगी.

नींबू का रस

वॉशिंग मशीन की सफाई के लिए नींबू का रस काम आता है. इसके लिए दो बड़े नींबू के रस को मशीन के ड्रम में डाल दें. नींबू से गंदगी खत्म हो जाएगी और बदबू भी दूर हो जाएगी.

टूथब्रश और टूथपेस्ट

पुराने टूथब्रेश में टूथपेस्ट लगाकर मशीन के गंदगी वाले हिस्सों में सफाई की जा सकती है.

ड्रायर शीट

मशीन से बदबू को दूर करने के लिए ड्रायर शीट को डालकर उसे एक बार घूमा दें. इससे मशीन में ताजगी आ जाएगी. 

ऊपर से सफाई जरूरी

मशीन को अंदर से नहीं बल्कि ऊपर से भी साफ रखना जरूरी है. मशीन को हमेशा किसी कवर या कपड़े से ढककर रखें.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..