बारिश में घर से दूर रहेंगे सांप और बिच्छू, बस करने होंगे ये उपाय

बारिश में घर से दूर रहेंगे सांप और बिच्छू, बस करने होंगे ये उपाय

Date: Jul 15, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बारिश और जीव

बारिश के मौसम में सांप बिच्छू और कई तरीके के जहरीले जीव जंतु ज्यादातर घरों में घुस जाते हैं. यह समस्या उन लोगों को सबसे ज्यादा होती है. जो ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं.

परेशानी क्यों?

बारिश के मौसम में बिलों में पानी भर जाता है. तो ये जीव और जंतु बाहर आने लगते हैं, और अपनी सुरक्षा के लिए अलग-अलग जगह पर भागने लगते हैं. जिस वजह से सांप आसानी से ग्राउंड फ्लोर के घरों के अंदर घुस जाते हैं.

सतर्कता जरूरी

अगर आप भी ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं और आपका घर किसी पहाड़ी इलाके या जंगल या फिर पार्क के पास में है तो आपको काफी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

इस तरह रहें सेफ

बारिश के मौसम में आप दरवाजे और खिड़कियों को बंद करके रखें. और रात में खिड़कियों को बिल्कुल भी खुला ना छोड़े. घर के बंद और भरी हुई जगह को नियमित रूप से चेक करते रहे. क्योंकि सांप किसी भी जगह, किसी भी सामान में छुप सकते हैं और वहां बस सकते हैं.

इस तरह करें बचाव

कभी-कभी जितनी भी सतर्कता क्यों ना बरत लें. लेकिन सांप जैसे जहरीले जीव घर में घुस ही जाते हैं. इससे बचने के लिए आपको परमानेंट सॉल्यूशन की जरूरत है.

नीम का तेल

नीम के तेल को पानी में मिलकर पूरे घर में स्प्रे करने से सांप और बिच्छू इसकी महक से दूर भाग जाते हैं. आप इसका स्प्रे गार्डन में भी कर सकते हैं.

ब्लीच पाउडर

घर से सांप बिच्छू या किसी भी अन्य जीव जंतुओं को दूर रखने के लिए ब्लीच पाउडर सबसे ज्यादा कारगर हो सकता है.  इस पानी में मिलाकर घर के बाहर और गार्डन में स्प्रे करें. 

लौंग और दालचीनी

इन दोनों तेल का इस्तेमाल सांप और बिच्छू को घर से भागने में किया जा सकता है. लौंग और इलायची के तेल की महक इन्हें बर्दाश्त नहीं होती. 

तुलसी

तुलसी का पौधा आपके घर में है तो इससे ज्यादा बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता. तुलसी की महक से कई सांप दूर भागते हैं.

Next: वॉश बेसिन में डाल दीजिए बस यह चीज, कभी नहीं रुकेगा पानी

Find out More..