कोई लेती 80 तो कोई 73 घंटे, ये है भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेने

कोई लेती 80 तो कोई 73 घंटे, ये है भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेने

Date: Aug 08, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

ट्रेन का सफर

भारत में बहुत से लोग रोजाना ट्रेन में अपना सफर तय करते हैं। है। इनमें बहुत सी ट्रेन ऐसी हैं जो 2 से 3 दिन का सफर तय करती हैं। आज हम आपको कुछ ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे लंबा रूट तय करती हैं।

विवेक एक्सप्रेस

भारत में सबसे लंबे समय की दूरी तय करने वाले ट्रेनों में विवेक एक्सप्रेस का नाम शामिल हैं। ये ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ को तमिलनाडु के कन्याकुमारी को जोड़ती है और लगभग 4,200 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसे अपने सफर को पूरा करने में लगभग 80 घंटे लग जाते हैं जो रास्ते में 50 से ज्यादा बार रुकती है।

हिमसागर एक्सप्रेस

हिमसागर एक्सप्रेस एक साप्ताहिक ट्रेन है, जो तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कटरा, जम्मू और कश्मीर के बीच चलती है। ये लगभग 3,800 किमी की दूरी तय करती है जो सबसे लंबा रेल मार्ग है। इस ट्रेन को अपना सफर पूरा करने में लगभग 73 घंटे लगते है। ये 12 राज्यों से होकर गुजरती है और 71 स्टेशनों पर रुकती है।

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

ये असम के न्यू तिनसुकिया से शुरू होकर अपनी फाइनल डेस्टिनेशन तक जाने वाली यह ट्रेन 3,547 किमी की दूरी तय करती है। सफर को तय करने में लगभग 68 घंटे लगते हैं और इसमें 35 स्टॉप रास्ते में आते हैं।

केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3,398 किलोमीटर की दूरी तय करके केरल के केरल के तिरुवनंतपुरम को पंजाब से जोड़ती है। इसे अपनी मंजिल तक पहुंचने में लगभग 54 घंटे और 25 मिनट लगती हैं।

सिलचर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

ये ट्रेन गुवाहाटी के रास्ते सिलचर, असम और सिकंदराबाद, तेलंगाना के बीच साप्ताहिक चलती है। ये 2,875 किलोमीटर की दूरी तय करती है। अपना सफर तय करने में 54 घंटे 45 मिनट का समय लेती है।

Next: कम करना है शरीर में बढ़ा कोलेस्ट्रॉल, तो आज ही थाली से बाहर कर दें ये चीजें

Find out More..