लॉन्च हुआ iPhone 16 की सीरीज की खास बातें

लॉन्च हुआ iPhone 16 की सीरीज की खास बातें

Date: Sep 17, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

बदलाव

एप्पल कंपनी ने iPhone 16 में कैमरे के डिजाइन को अपडेट कर दिया है

काफी हद तक

iPhone 16 काफी हद तक iPhone 12 की तरह दिख रहा है, कंपनी ने iPhone 16 में दोनों रियर कैमरा को एक सीधी लाइन में सेट किया है

मेन कैमरा

iPhone 16 का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, तो दूसरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड रियर है

डिस्प्ले

नए आईफोन 16 में यूजर्स को 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है

बटन

इस बार कंपनी ने कैप्चर और एक्शन बटन भी दिया है, जिससे कैमरा कंट्रोल करना आसान हो गया है

कलर चॉइस

iPhone 16 बाजार में पांच कलर ऑप्शंस के साथ उतरा है, इसमें व्हाइट, ब्लैक, अल्ट्रा मरीन, टील, पिंक शामिल हैं

प्रोसेसर

iPhone 16 मॉडल एप्पल A18 बायोनिक चिप के साथ आता है

स्टोरेज

कंपनी ने iPhone 16 को तीन स्टोरेज ऑप्शंस के साथ लांच किया है, 128 बीबी 256 जीबी और 512 जीबी इसमें शामिल हैं

फ्रंट कैमरा

कंपनी ने सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, कंपनी इसके 128 जीबी वेरिएंट के लिए 79,900 चार्ज कर रही है

Next: भारत की 11 सबसे हॉन्टेड जगहों की कहानी जान कांप जाएगी रूह

Find out More..