मशीन में कपड़े धोने के बाद भी नजर आए दाग, जानिए कहां हो रही है गड़बड़

मशीन में कपड़े धोने के बाद भी नजर आए दाग, जानिए कहां हो रही है गड़बड़

Date: Jul 23, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

व्यक्तित्व की पहचान

साफ सुथरा कपड़ों से हमारे व्यक्तित्व की पहचान होती है. क्योंकि साफ-सुथरे कपड़े ही सामने वाले के आगे हमारा इंप्रेशन अच्छा दिखाते हैं.

मशीन में धुलाई

जंतर लोग एक बार कपड़े पहनने के बाद उन्हें धोने के लिए मशीन में डाल देते हैं. जिसके बाद कभी कभी उन कपड़ों में सफेद दाग नजर आने लगते हैं.

निराश करते हैं दाग धब्बे

कपड़ों में सफेद दाग नजर आने के बाद उन्हें दोबारा धोने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं होता. इतनी मेहनत के बाद भी हाथ लगती है तो सिर्फ निराश. 

कई वजहें जिम्मेदार

इसके पीछे कई वजह है जिम्मेदार हो सकती हैं. आज हम आपको उन कारणों के बारे में बताएंगे जिस वजह से मशीन में कपड़े धोने के बाद सफेद दाग नजर आते हैं. 

पाउडर डिटर्जेंट

कपड़ों में सफेद दाग नजर आने का मुख्य कारण पाउडर डिटर्जेंट भी हो सकता है. अक्सर पाउडर डिटर्जेंट मशीन के पानी में घुल नहीं पाता. जिससे दाग नजर आते हैं.

क्या करें

इस समस्या से निपटने के लिए पाउडर डिटर्जेंट की जगह लिक्विड डिटर्जेंट इस्तेमाल करना शुरू कर दें.

डिटर्जेंट का ज्यादा इस्तेमाल

कपड़े ज्यादा चमकने के चक्कर में अगर आप ज्यादा डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो ये कपड़ों में सफेद दाग का कारण बन सकता है.

क्या करें

इस समस्या से बचने के लिए सीमित मात्रा में डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. अगर कपड़े में दाग लगा है तो उस जगह पर पहले लिक्विड डिटर्जेंट से रब कर लें और फिर उसे धोएं.

ओवरलोड कपड़े

अगर आप एक बैच में जरूर से ज्यादा कपड़े मशीन में डाल देते हैं, तो इसका खामियाजा कपड़ों को ही भुगतना पड़ता है. किसी से डिटर्जेंट लोड बर्दाश्त नहीं कर पाता और कपड़ों में दाग धब्बे नजर आने लगते हैं. 

क्या करें

इस समस्या से निपटने के लिए मशीन में जरूर से ज्यादा पानी ना भरें. फिर भले ही आपके पास कितना भी कम समय क्यों ना हो.

Next: शादीशुदा होकर चेक इन, डिवोर्स लेकर चेक आउट, जानें कहां है ये तलाक़ होटल ?

Find out More..