भारत में एक ऐसा राज्य भी, जहां भाई-बहन बन जाते हैं पति-पत्नी !

भारत में एक ऐसा राज्य भी, जहां भाई-बहन बन जाते हैं पति-पत्नी !

Date: Oct 13, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

भारत

बोली से लेकर खान पान और रहन सहन के साथ भारत के हर राज्य और हर शहर की अपनी परंपराएं हैं. जिस वजह से पूरी दुनियाभर में भारत को विविधताओं का देश कहा जाता है.

अनोखी परंपरा

बात परंपराओं की आती है तो, कुछ परंपराएं इतनी अनोखी हैं, जिनपर आसानी से विश्वास करना मुश्किल होता है.

शादी और रीति रिवाज

भारत के हर राज्य में शादी ब्याह को लेकर अपने अपने रीति रिवाज हैं. जो अपने आप में काफी ज्यादा अलग हैं.

उड़ जाएंगे होश

भारत में कुछ राज्यों के शादी को लेकर ऐसे रीति रिवाज हैं, जिनको जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.

भाई बहन की शादी

आज हम आपको भारत के ऐसे अनोखे राज्य के बारे में बताएंगे, जहां पर भाई बहन की ही शादी करवा दी जाती है.

आम है रिवाज

भाई बहन की शादी से जुड़ा ये रिवाज भारत के राज्य छत्तीसगढ़ में काफी आम है.

इस समाज के रिवाज

छत्तीसगढ़ के धुरवा आदिवासी समाज में भाई बहन की आपस में शादी करवा दी जाती है.

गौर करने वाली बात

इस रिवाज में गौर करने वाली बात ये होती है, कि ये शादी आगे भाई बहन की नहीं करवाई जाती.

इन रिश्तों में शादी

ये शादी सिर्फ चचेरे ममेरे या बुआ के बच्चों में करवाई जाती है.

इनकार की जगह नहीं

सबसे अहम बात ये है कि, इस तरह के रिश्ते में शादी से यहां बिलकुल भी इनकार नहीं किया जा सकता.

जुर्माना

अगर कोई गलती से भी इस तरह की शादी से इनकार करता है, तो उसे जुर्माना भुगतना पड़ता है.

Next: ठंड में दही खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? यहां दूर होंगे सारे कंफ्यूजन

Find out More..