सिक्वेंस साड़ियों को इस तरह करें स्टोर, हर सितारा रहेगा जस का तस

सिक्वेंस साड़ियों को इस तरह करें स्टोर, हर सितारा रहेगा जस का तस

Date: Nov 06, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सीक्वेंस साड़ियां

सीक्वेंस वर्क की साड़ियों का फैशन कभी आउट नहीं होता. हर ओकेजन में सीक्वेंस की साड़ियां लाजवाब और खूबसूरत लगती हैं.

इस तरह करें स्टोर

सीक्वेंस वर्क की साड़ियों के रख रखाव में एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है. क्योंकि जरा सी भी लापरवाही की वजह से इनके सितारे निकल सकते हैं. ऐसे में इन्हें स्टोर करने के तरीके के बारे में आपको जान लेना चाहिए.

सिलिका जेल और वेंटिलेट

सिक्वेंस की साड़ी के पैकेट में सिलिका जेल का पैकेट जरूर रखें. इससे नमी नहीं आएगी. साथ ही हर 6 महीने में साड़ी को साड़ी को बाहर निकालकर उसे हवा भी लगाएं.

ना करें हैंग

सिक्वेंस साड़ी हैवी होती है. जिस वजह से उसे लटकाना ठीक नहीं होता. ऐसा करने से सिक्वेंस टूट सकते हैं. और साड़ी का फैब्रिक खींच सकता है. इसे फोल्ड करके ही स्टोर करें.

सूती कपड़े में लपेटें

सिक्वेंस साड़ियों को हैंगर में टांगकर नहीं रखना चाहिए. इन्हें स्टोर करने के लिए सूती कपड़े में लपेटकर रखें. ताकि कपड़ा नमी सोखता रहे और साड़ी फ्रेश रहे.

बदलें फोल्डिंग पैटर्न

हर साल सिक्वेंस साड़ियों के फोल्डिंग पैटर्न को बदलते रहे. ताकि एक जगह पर क्रीज ना पड़े.

लाइट ड्राई क्लीनिंग

साड़ी का इस्तेमाल कम हुआ है तो लाइट ड्राई क्लीनिंग करवाएं. इससे सिक्वेंस और फैब्रिक दोनों की चमक बरकरार रहेगी.

कीड़ों से बचाने के लिए

सिक्वेंस साड़ियों को कीड़े से बचाने के लिए कपूर की गोलियां या नीम की पत्तियां रखें. इसके लिए कीटनाशक गोलियों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

एयर टाइट बैग

सिक्वेंस साड़ियों को एयर टाइट प्लास्टिक के बैग का उपयोग करें. ताकि उसमें हवा और नमी ना जा सके. इससे साड़ी लंबे समय तक सैफ रहेगी.

Next: सर्दियों में हरे प्याज का सेवन इन बीमारियों से रखेगा दूर, जानें 8 फायदे

Find out More..