कहीं परेशानियों का कारण न बन जाए घर पर लगी ऐसी तस्वीर, तुरंत कर दें घर से बाहर
Date: Jul 23, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
वास्तु के अनुसार
घर में लगी कोई भी तस्वीर घर के सकारात्मक माहौल को बढ़ाने में मदद करती है. लेकिन हमें घर पर ऐसे ही तस्वीर लगानी चाहिए जो वस्तु के हिसाब से हो.
वास्तु का नियम
ऐसा माना जाता है कि घर में हर एक चीज वस्तु के हिसाब से ही रखी होनी चाहिए. तुझे ना सिर्फ घर में बल्कि जीवन में भी खुशहाली बनी रहे.
सही दिशा में हो तस्वीर
घर में लगी तस्वीर घर पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालती है. सही दिशा में तस्वीर न लगने का हम यहां से आपको या पूरे घर को भुगतना पड़ सकता है.
फैमिली फोटो
फोटो यादों फोटो ताजा कर देती हैं. फैमिली फोटो बिना कपड़े फोटो को निश्चित बेडरूम में ही लगाना चाहिए.
कौन सी हो दिशा
शादी की तस्वीर हमेशा बेड के पीछे दक्षिण दिशा में लगाई जानी चाहिए. उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में फैमिली फोटो कभी नहीं लगानी चाहिए.
कैसा हो बैकग्राउंड
फैमिली फोटो का बैकग्राउंड रेड, मैरून, पीला या नारंगी रंग का होना चाहिए.
कैसा हो फ्रेम
लकड़ी का फोटो फ्रेम सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है. कोशिश करें कि आप भी अपनी फोटोस में लकड़ी का फ्रेम लगवाएं.
ना लगाएं ऐसी तस्वीर
वास्तु के हिसाब से घर पर ऐसी कोई फैमिली तस्वीर ना लगाएं. जिसमें समुद्री या झरना या फिर पानी दिखाई दे रहा हो.
नुकसान
माना जाता है कि इस तरीके की फोटो लगाने से पैसा पानी की तरह बहने लगता है.
Next: मक्के के आटे में मिला लें ये चीज, बेलते वक्त कभी नहीं टूटेगी रोटी
Find out More..