Surya Grahan 2024: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाएं इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Surya Grahan 2024: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाएं इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Date: Oct 01, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण

2 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के मानें तो सूर्य ग्रहण को अशुभ माना जाता है. ऐसा माना जा रहा है कि साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कंकण सूर्य ग्रहण होगा.

गर्भवती महिलाएं रखें ध्यान

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान खासतौर से गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इस दौरान उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह जान लेते हैं.

घर से ना निकलें बाहर

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. और ना ही नदी नालों को पार करना चाहिए.

पेट में लगाएं लेप

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं अपने पेट में गेरू, चंदन या गोबर का लेप जरूर लगाएं.

नुकीली चीजों से रहें दूर

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को नुकीली चीजों से दूर रहना चाहिए. गर्भवती महिलाओं के लिए सूर्य ग्रहण के दौरान चाकू, कैंची या सुई का इस्तेमाल करना वर्जित होता है.

सोने से करें परहेज

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सोने से परहेज करना चाहिए. सोने से गर्भवती महिला और उसके होने वाले बच्चे दोनों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

भगवान का करें स्मरण

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपनी ईष्ट देवता का स्मरण करना चाहिए. इसके अलावा जितना हो सके उतना मंत्रों का जाप करना चाहिए.

धागे को करें प्रवाहित

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपनी लंबाई के बराबर धागे को नाप कर उसे कहीं रख देना चाहिए. ग्रहण खत्म होने के बाद उसे धागे को चलते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए. इससे ग्रहण का बुरा असर नहीं पड़ता.

क्या भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण?

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. इसलिए भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. भारतीय समय के अनुसार सूर्य ग्रहण रात में 9:13 से शुरू होगा. जो भोर में 3:17 मिनट तक रहेगा.

Next: घर की इस दिशा में लगाएं फैमिली फोटो, रिश्ते में बनी रहेगी मिठास

Find out More..