बारिश के मौसम में सेहत का रखें खास ख्याल

बारिश के मौसम में सेहत का रखें खास ख्याल

Date: Jul 21, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बारिश का मौसम

अक्सर बारिश में हमें चटपटा खाने का मन करता हैं लेकिन क्या आपको पता है की बारिश के मौसम में नमी के कारण बैक्टीरिया और फंगस का खतरा बढ़ जाता हैं . 

फास्ट फूड्स

हम सभी को फास्ट फूड बहुत पसंद होता हैं, लेकिन इस मौसम में बैक्टीरिया का  ज्यादा खतरा होता है, इसीलिए बारिश के मौसम में फास्ट फूड का सेवन नहीं करना चाहिए . 

पत्तेदार सब्जियां

वैसे तो पत्तेदार सब्जियां हमें रोग मुक्त करती हैं ,लेकिन बारिश में नमी के कारण पत्तेदार सब्जियों में रोगाणु पनपना लगते हैं . 

सलाद

सलाद मॉनसून सीजन में कच्ची सब्जियों में रोगाणु पनपना का खतरा रहता है,  इसीलिए इस सीजन में सलाद के सेवन से परहेज करना चाहिए.

खट्टी चीज

बारिश के मौसम में हमारे पाचन क्रिया भी  धीमी हो जाती है, इसीलिए हमें अचार, इमली जैसी चीजों के सेवन से बचना चाहिए.

सी फूड्स

मॉनसून मछलियों के प्रजनन का समय होता है इसलिए इस सीजन में सी फूड्स  के सेवन नहीं करना चाहिए.

नॉनवेज फूड्स

मानसून की सीजन में हमारी पाचन क्रिया कमजोर हो जाती है, इसीलिए हमें नॉनवेज खाने से परहेज करना चाहिए.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..