Kedarnath: कल खुलने वाले हैं बाबा केदार के कपाट ,एक क्लीक में जाने कब और कैसे होंगे दर्शन...
Date: May 09, 2024
By: Jyoti Singh Rajput, Bharatraftar
केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह साढ़े 6 बजे खुलने जा रहे हैं। इससे पहले 9 मई को बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली अपने धाम पहुंचेंगे।
इस बार केदारनाथ धाम के लिए अब तक 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। ऐसे में बीकेटीसी ने बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए प्लानिंग तैयार कर ली है।
केदारनाथ में एक घंटे में 1 हजार 400 श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। कपाटोद्घाटन के दिन से मंदिर को 13 से 15 घंटे तक मंदिर खुला रखा जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग दर्शन कर सके।
केदारनाथ मंदिर सुबह पांच से दोपहर दो बजे तक और उसके बाद शाम चार से छह बजे तक ही खुला रहता है। छह बजे बाबा की आरती के बाद श्रद्धालु बाहर से ही शृंगार दर्शन करते हैं और मंदिर में नहीं जा सकते।
मंदिर में आने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. आप अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर करवा सकतें है। इसके साथ ही अगर आप फोन पर पूरी प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 8394833833 पर भी करवा सकतें है।
घर से निकलने से पहले ये सामान जरूर रख लें, जिसमें जरूरी दवाई पैदल चलने के लिए कंफर्टेबल जूते या चप्पल, बारिश के समय के लिए बरसाती या छाता कुछ ड्राई फ्रूट्स, बिस्कुट के पैकेट और ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े के साथ-साथ एक टॉर्च जरूर रखें।
केदारनाथ यात्रा के लिए आपको हरिद्वार या ऋषिकेश से अपना सफर पूरा करना होगा। देश के तमाम हिस्सों से ट्रेन और हवाई मार्ग से यहां तक पहुंचा जा सकता है।
हरिद्वार पहुंचने के बाद आपको एक दिन हरिद्वार में रुकना पड़ेगा। यहां पर आप गंगा स्नान, आरती और लोकल बाजार घूमने के बाद अगले दिन हरिद्वार से अपना सफर तय कर सकते हैं।हरिद्वार से कार के माध्यम से भी केदारनाथ यात्रा पर जाया जाता है।
नीचे उतरने में आपको तीन से चार घंटे लग सकते हैं। जिसके बाद आपको रुद्रप्रयाग में विश्राम करना पड़ेगा। वहीं केदारनाथ में रुकने के लिए आपको होटल धर्मशाला और होमस्टे मिल जाएंगे। यहां पर भी आपको लगभग ₹3000 से लेकर ₹5000 तक के रूम मिल जाएंगे।अगर आप केदारनाथ से
रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड और फाटा से रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु हेली से केदारनाथ धाम पहुंचते हैं। हेली से आने और जाने का किराया लगभग 7000 रुपए है, लेकिन आसानी से हेली के टिकट आपको नहीं मिलेंगे, लिहाजा पहले ही इसकी बुकिंग करवा लें।
Next: ज्यादा रोटी खाना सेहत के लिए होता नुकसानदायक, जानें एक दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए ?