किचन में दिखने वाली छिपकली हो सकती है जानलेवा, ऐसे करें बचाव

किचन में दिखने वाली छिपकली हो सकती है जानलेवा, ऐसे करें बचाव

Date: Jun 22, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

कॉफी पाउडर

इसमें तम्बाकू का पाउडर मिलाकर किचन के दरवाजे और खिड़की के पास रख दें. इससे छिपकलियों की एंट्री किचन में हमेशा के लिए बैन हो जाएगी.

नेफ़थलीन बाल्स

छिपकलियों को इसकी महक से नफरत है. इन्हें रसाई के दरवाजों, दराजों और आलमारी में रखें. 

मोर पंख

किचन से छिपकलियों को भगाने के लिए मोर पंखों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ब्लैक पेपर स्प्रे

किचन से छिपकलियों को भगाने के लिए काली मिर्च स्प्रे कारगर है. इसे खिड़की और दरवाजों में स्प्रे करें.

ठंडा पानी

किचन में ठंडे पानी की बोतल रखें. ठंडे पानी के पास छिपकलियां कम आती हैं.

अंडे के छिलके

किचन में अंडे के छिलके रखने से छिपकलियां डरकर भाग जाती हैं.

Next: शादीशुदा होकर चेक इन, डिवोर्स लेकर चेक आउट, जानें कहां है ये तलाक़ होटल ?

Find out More..