आसानी से साफ होगी किचन की जालीदार खिड़की, बस करना होगा ये काम
Date: Jun 10, 2024
By: Ankit Rawat, Bharatraftar
खिड़की की सफाई क्यों जरूरी
किचन में लगी जालीदार खिड़की पर जमा धूल और नमी पेंट को नुकसान पहुंचा सकती है. जिससे वो टूट भी सकती है. इतना ही नहीं जाली में लगी जंग भी सफाई में बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है.
सिर्फ 5 मिनट में साफ होगी खिड़की
किचन में लगी जालीदार खिड़की को साफ करना अब बिलकुल भी मुश्किल भरा काम नहीं रहेगा. इसे साफ करने में 5 मिनट से भी कम का समय लगा. वो कैसे पहले ये जान लेना जरूरी है.
किस वजह से जमती है गंदगी
हवा में मौजूद धूल और गंदगी धीरे धीरे जाली में जमा होने लगती है. इसके अलावा खाना बनाते समय तेल और मसाले भी इसमें जमा होते रहते हैं. जिससे जालीदार खिड़की और भी ज्यादा मैली और काली नजर आती है.
कैसे साफ होगी जालीदार खिड़की
किचन की खिड़की साफ करने के लिए आपको कुछ ऐसी चीजें एक कैप सिरका, दो कप पानी, थोड़ा सा डिश लिक्विड, पुराना टूथ ब्रश या कोई और ब्रश, स्प्रे बोतल और एक माइक्रोफाइबर कपड़े की जरूरत है.
ये टिप्स आएंगी काम
स्प्रे बोतल में इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर जालदार खिड़की पर स्प्रे करें. जरूरत लगे तभी ब्रश से रगड़े वरना स्पंज से भी आसानी से साफ हो जाएगा.
नींबू
सिरके की जगह नींबू के रस का इस्तेमाल करके भी जालीदार खिड़की की सफाई आसानी से कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा
जालीदार खिड़की को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा भी कारगर है. इसकी मदद से जिद्दी से जिद्दी गंदगी भी साफ हो सकती है.
रोज करें सफाई
अगर आप हर रोज किचन की जालीदार खिड़की की सफाई करेंगी तो, बाद में मेहनत की बचत होगी और समय भी खराब नहीं होगा.
Next: ज्यादा रोटी खाना सेहत के लिए होता नुकसानदायक, जानें एक दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए ?