सोने से भी ज्यादा महंगी है इस पेड़ की कीमत, खेती करेंगे तो बन जाएंगे अरबपति

सोने से भी ज्यादा महंगी है इस पेड़ की कीमत, खेती करेंगे तो बन जाएंगे अरबपति

Date: Jul 13, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

खेती से मुनाफा

अगर आप खेती करके काफी मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं. तो आज का ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है.

सोने से काम नहीं ये पेड़

आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे जो किसी सोने से कम नहीं है.

लाखों नहीं करोड़ों की कमाई

अगर आपने इस पेड़ की एक बार खेती कर ली तो आप कम समय में ही लाखों रुपए कमा सकते हैं. और इस पेड़ का नाम है चंदन का पेड़. 

बाजार में डिमांड

बाजार में चंदन की लकड़ी की काफी ज्यादा डिमांड है, और उसका इस्तेमाल कई सारी चीजों में किया जाता है.

छोटी खेती मोटा मुनाफा

अगर आपके पास खेती के लिए जमीन नहीं है, तो आप सिर्फ एक से दो एकड़ की जमीन पर ही चंदन के पेड़ की खेती शुरू कर सकते हैं. 

खेती के तरीके

चंदन की खेती के दो तरीके हैं एक है जैविक और दूसरा है. पारंपरिक जैविक खेती में पेड़ तैयार होने में 8 से 9 साल का समय लगता है. वहीं पारंपरिक खेती में 10 से 15 साल लग सकते हैं.

बेहद कम लागत

बेहद कम लागत में चंदन की खेती से दो गुना मुनाफा कमाया जा सकता है. रेतीली जमीन या बहुत ज्यादा ठंडे इलाकों को छोड़कर कहीं पर भी इसकी खेती की जा सकती है.

सालाना लाखों की कमाई

चंदन के पेड़ की खेती से आप सालाना 7 से 10 लख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. इसमें महेश 5 से 10 पेड़ लगाने से भी आपकी आमदनी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी और आप मालामाल हो जाएंगे.

चंदन के फायदे

कई सारी चीजों में चंदन का इस्तेमाल किया जाता है. धार्मिक कार्यों से लेकर मूर्तियां और अगरबत्ती तक चंदन से बनाई जाती हैं. यहां तक इसका इस्तेमाल दावों तेल स्किन केयर और बॉडी केयर प्रोडक्ट्स बनाने के लिए भी किया जाता है.

Next: शादीशुदा होकर चेक इन, डिवोर्स लेकर चेक आउट, जानें कहां है ये तलाक़ होटल ?

Find out More..