किचन के कपड़ों से ऐसा दूर होगी बदबू, बस करना होगा ये काम

किचन के कपड़ों से ऐसा दूर होगी बदबू, बस करना होगा ये काम

Date: Aug 08, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

किचन के कपड़े और टॉवल

किचन के कपड़े का रोजाना इस्तेमाल करने से उसमें गंदगी, तेल और कई सारी चीजें चिपक जाती हैं. जिससे उसमें बदबू आने लगती है और वो चिपचिपा होने लगता है.

बारिश में मुसीबत दोगुनी

किचन के कपड़े में तेल की बदबू तक तो ठीक है. लेकिन बारिश के दिनों में इन्हीं कपड़ों में से अजीब सी स्मेल आना और भी बड़ी मुसीबत है.

ऐसे कपड़े होंगे स्मेल फ्री

आपको कुछ ऐसी तरकीबों के बारे में बताएंगे जिनको जानने के बाद आप किचन के कपड़े को स्मेल फ्री कर सकेंगे.

ये चीजें दूर करेंगी बदबू

जान लेते हैं कि किन चीजों की मदद से किचन के कपड़े में आने वाली बदबू को दूर किया जा सकेगा.

नींबू और नमक

नींबू के रस में नेचुरल एसिड होता है, वही नमक गंदगी साफ करने में मददगार है.

इस तरह करें इस्तेमाल

सबसे पहले एक बाल्टी पानी लीजिए और उसमें दो नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच नमक मिला लीजिए. इस पानी में किचन के कपड़े को कम से कम 1 घंटे तक भिगोकर रख दें, और फिर अपने तरीके से धो कर सुखा लें.

टी ट्री ऑयल

यह इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं. जो कपड़ो से बदबू को दूर करने में मददगार है.

इस तरह करें इस्तेमाल

पानी में कुछ बंदे टी ट्री ऑयल की मिलाकर उसमें किचन के कपड़ों को भिगो दें. कुछ देर बाद कपड़ों को अपने तरीके से धो लें और सुखा लें.

धूप में सुखाएं किचन के कपड़े

अगर आप धूप में कपड़ों को सुखाते हैं तो उसमें से नेचुरल तरीके से बदबू दूर हो जाती है. बारिश का मौसम में नमी की वजह से कपड़ों में बदबू आने ही लगती है. अगर आप इन कपड़ों को धूप में सुखा देंगे तो आपका आधे से ज्यादा काम आसान हो जाएगा.

वाशिंग पाउडर और फैब्रिक सॉफ्टनर

खुशबू वाले वाशिंग पाउडर और फैब्रिक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेंगे तो किचन के कपड़ों से कभी भी बदबू नहीं आएगी.

पंखे की हवा में सुखाएं

बारिश के दिनों में कपड़ों में नहीं रह जाती है और वह आसानी से सूख नहीं पाते हैं. अगर धूप नहीं मिल रही है तो किचन के कपड़ों को पंखे की हवा में भी सुखाया जा सकता है.

Next: लिवर में जमी गंदगी को दूर करने के लिए पीएं ये डिटॉक्स ड्रिंक्स

Find out More..