पोछा लगाने का भी होता है सही समय और नियम, घर में हमेशा रहेगा माता लक्ष्मी का वास

पोछा लगाने का भी होता है सही समय और नियम, घर में हमेशा रहेगा माता लक्ष्मी का वास

Date: Jul 23, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

वास्तु का रखें ध्यान

घर पर हर एक काम निर्धन वास्तु के हिसाब से किया जाए तो नकारात्मक ऊर्जा घर के बाहर रहती है. जिसमें से एक काम है पोछा लगाना.

साफ सफाई अहम

वास्तु में घर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. अगर आप नियमित रूप से घर में पोछा लगाते हैं, तो सुख समृद्धि घर में हमेशा बनी रहती है. 

वास्तु में पोछा लगाने महत्व

वास्तु के हिसाब से घर के साफ सफाई को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. पोछा लगाने से न सिर्फ शारीरिक गंदगी दूर होती है बल्कि घर से नकारात्मक उर्जा भी बाहर चली जाती है. 

पोछा लगाना क्यों जरूरी?

साफ सुथरा घर हमेशा वहां पर निवास करने वाले लोगों को हेल्दी रखता है. जिससे घर में खुशियां और समृद्धि बढ़ती है. जिस वजह से वास्तु के नियमों के हिसाब से पोछा लगाने की सलाह दी जाती है. 

पोछा लगाने का सबसे अच्छा समय

वास्तु के हिसाब से पोछा लगाने का सबसे अच्छा समय सूर्योदय का समय होता है. जो समय सूर्योदय से लगभग डेढ़ घंटे पहले का माना जाता है. 

ये समय भी काफी अच्छा

वास्तविक अनुसार सूर्योदय के तुरंत बाद पोछा लगाने से घर में उन्नति बनी रहती है. 

किस समय ना लगाएं पोछा

वास्तु के अनुसार दोपहर के समय घर पर पोछा नहीं लगना चाहिए. इस समय पोछा लगाने से सूर्य की ऊर्जा का फल घर को नहीं मिल पाता है. 

सूर्यास्त के बाद ना लगाएं पोछा

सूर्यास्त के बाद घर पर कभी भी पूछा नहीं लगना चाहिए. वास्तु के हिसाब से इस समय पोछा लगाने से घर पर नकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है.

पोछा लगाने का नियम

पोछा हमेशा प्रवेश द्वार से लगाना शुरू करें. घर के कमरों में पोछा लगाते समय दक्षिण दिशा का ध्यान रखें. मुख्य द्वार से शुरू किए पोछे को मुख्य द्वार पर खत्म करें.

Next: भाई दूज पर भाई को खिलाएं टेस्टी कच्चे आलू की खस्ता पूरी

Find out More..