चेहरे पर नहीं लगेंगे कट्स और ना निकलेंगे दाने, शेविंग कर रहें हैं तो इन बातों का रखें ख्याल

चेहरे पर नहीं लगेंगे कट्स और ना निकलेंगे दाने, शेविंग कर रहें हैं तो इन बातों का रखें ख्याल

Date: Jul 28, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

शेव करना

ज्यादातर पुरुषों की दिनचर्या में शेव करना एक आम प्रक्रिया है. लेकिन कई बार ये परेशानी का सबब भी बन जाती हैं. जिसमें चेहरे पर कट्स, दाने और जलन, खुजली जैसे दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं.

क्या है सही तरीका

आज हम आपको शेव करने के सही तरीके के बारे में जानकारी देंगे. जो आपके काफी हद तक मददगार हो सकते हैं.

शेविंग से पहले की तैयारी

शेविंग करने से पहले आपको कुछ खास तैयारी करने की जरूरत है और वह तैयारी क्या है ये जान लेते हैं.

सही समय

शेव करने का सबसे अच्छा समय नहाने के बाद होता है. क्योंकि तब तक स्किन नरम हो जाती है.

गर्म पानी

शेविंग करने से पहले गर्म पानी से चेहरे को अच्छी तरीके से धो लें. इससे बालों को गर्माहट मिलेगी और शेव करने में आसानी होगी.

शेविंग क्रीम

शेविंग क्रीम या शेविंग जेल का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. इससे बाल नरम हो जाते हैं जिससे स्किन पर ब्लेड आसानी से सरकती है.

सावधानी भी जरूरी

शेविंग करते समय आपको कौन सी सावधानियों को ध्यान में रखना है ये भी आपको पता होना जरूरी है.

अच्छी ब्लेड

शेविंग करने के लिए हमेशा नया और धारदार ब्लेड का इस्तेमाल करना चाहिए. कुंद ब्लेड से कट्स और जलन का खतरा बढ़ जाता है.

चलाएं हल्के हाथ

शेविंग करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि ब्लेड को आप हल्के हाथों से चलाएं. जल्दबाजी में शेव करने से चेहरे पर कट्स लग सकते हैं.

दिशा का रखें ख्याल

शेविंग करते समय हमेशा बालों की दिशा की ओर ध्यान रखें. इससे कट्स और जलन की दिक्कत से बचा जा सकता है.

बारीकी का ख्याल

शेविंग करते समय ब्लेड को स्किन पर धीरे-धीरे चलाएं और हर जगह से बालों को साफ करें.

आफ्टर शेविंग देखभाल

शेविंग करने के बाद स्किन को ठंडे पानी से धोकर उस पर अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं. ताकि स्किन हाइड्रेट रहे. इसके अलावा अगर जलन हो रही है तो, एलोवेरा जेल भी अप्लाई कर सकते हैं.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..