पार्टनर की ये हरकतें बताएंगी, कि वो दे रहे प्यार में धोखा
Date: Jun 12, 2024
By: Ankit Rawat, Bharatraftar
लव रिलेशनशिप
रिश्ता कोई भी हो, उसका आधार सिर्फ विश्वास होता है. लेकिन जब विश्वास टूटता है तो सब कुछ बिखर जाता है.
झूठे निकले कसमें वादे
अगर आपका भी पार्टनर आपसे प्यार करने का दावा करता है, तो आप उसका झूठ आसानी से पकड़ सकती हैं.
सॉरी से कोसों दूर
पार्टनर की लाख गलतियों के बाद भी अगर वो सॉरी नहीं बोलता और ना ही उसको कोई गिल्ट होता है, तो हो सकता है वो आपको धोखा दे रहा हो.
दूसरों से तुलना
अगर वो आपकी तुलना किसी और से करता है और आपकी गलतियां निकलता है तो यहां आपको सतर्क रहने की जरूरत है.
बेइज्जत करना
रिलेशनशिप में एक दूसरे को इज्ज़त देना बेहद जरूरी है. अगर आपके पार्टनर में क्वालिटी नहीं है तो समझिए वो आपसे प्यार नहीं करता.
चीजें प्राइवेट रखना
लवर्स में कुछ भी प्राइवेट नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा है तो समझिए आप दोनों के बीच दूरी आ चुकी है.
इमोशनली सपोर्ट न करना
जब आप दुखी हों, उस टाइम पर आपका पार्टनर आपको स्पोर्ट ना करे तो समझ जाइए प्यार के सारे दावे खोखले हैं.
Next: बिगनर्स हैं तो आसान से स्टेप से करें पूरा मेकअप, पार्लर से बचेंगे हजारों रुपए
Find out More..