ये हैं दुनिया के ऐसे जानवर, जिनकी बच्चे को जन्म देने के बाद हो जाती है मौत
Date: Nov 13, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
बच्चे को जन्म देना
इंसान हो या जानवर, बच्चे को जन्म देना दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. असल में जन्म के बाद ही मां का असली जीवन शुरू होता है.
मांओं की मौत
कुदरत की इस खूबसूरत रचना में कुछ जानवर ऐसे होते हैं, जो अपने बच्चों को जन्म देने के बाद मर जाते हैं. और वो वो अपने बच्चों को बड़ा होते नहीं देख पाते.
ऑक्टोपस
फीमेल ऑक्टोपस जीवन में सिर्फ एक बार ही मां बनती है. वो अंडे देती है और उसकी देखभाल करती है. लेकिन अंडे टूटने के बाद वो इतना थक जाती है, कि वो मर जाती है.
बिच्छू
फीमेल बिच्छू अपने जीवन में सिर्फ एक बार मां बनती है, और फिर उसके बाद मर जाती है.
सैलमन फिश
ये फिश प्रजनन के लिए काफी लंबी यात्रा तय करती है. इस दौरान वो भूखी रहती है, और बच्चे देने के बाद मर जाती है.
मेफ्लाई
ये कीट अंडे देने के बाद तुरंत मर जाती है. ये अपने बच्चों को अंडे से बाहर निकलते नहीं देखती.
सी शैलवाल
ये फीमेल जीव समुद्र की गहराइयों में पाया जाता है. ये भी अपने जीवन में एक बार बच्चे पैदा करके मर जाती है.
सोशल मकड़ी
प्रजनन के बाद फीमेल सोशल मकड़ी मर जाती है. ये अपने अंडों की भी रखवाली नहीं कर पाती.
Next: जल्द बनने वाली हैं ब्राइड? यहां से लीजिए चूड़ों की लेटेस्ट डिजाइंस से आइडिया