आजकल डिमांड और ट्रेंड में हैं इस तरह के पाकिस्तानी सूट, आप भी एक बार जरूर कीजिए ट्राई
Date: Oct 18, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
पाकिस्तानी सूट
फैशन की बात आए तो, हर कोई खूबसूरत, आकर्षक और कंफर्ट कपड़े पहनना चाहता है. जिसमें सबसे आगे नाम आता है पाकिस्तानी सूट का.
पारंपरिक पहनावा
ये पहनावा ना सिर्फ पारंपरिक है बल्कि, अपने स्टाइल और डिजाइन की वजह से काफी ज्यादा ट्रेंडिंग भी है. शादी, त्यौहार या फिर पार्टी, पाकिस्तानी सूट को किसी भी मौके पर पहना जा सकता है.
खासियत
पाकिस्तानी सूट देखने में सिंपल, सोबर और आरामदायक होते हैं. लंबी कुर्ती के साथ प्लाजो और दुपट्टा इस सूट की सबसे अच्छी खासियत है. इसकी कढ़ाई और डिजाइन आपको सबसे जुदा लुक देगा.
हर उम्र के लिए सही
पाकिस्तानी सूट किसी भी उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं. इस सूट को आप हर मौसम में पहन सकती हैं. गर्मी में हल्के कपड़े और सर्दियों में मोटे कपड़े के साथ इसे कैरी किया जा सकता है.
रंग और फैब्रिक
इसमें आपको गहरे से लेकर हल्के रंगों तक में कई ऑप्शन मिल जाएंगे. लेकिन आजकल पेस्टल कलर्स का ट्रेंड है. ये रंग पहनने के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं.
फैब्रिक में वैरायटी
सूट के कपड़ों में भी आपको कई वैरायटी मिल जाएगी. शिफॉन से लेकिन कॉटन, सिल्क और जॉर्जेट फैब्रिक में अनगिनत वैरायटी आपको मिलेगी. जिन्हें मौसम के हिसाब से चुन सकती हैं.
Next: क्या है मल्टीपल मायलोमा कैंसर? कैंसर से ग्रसित लोकगायिका शारदा सिन्हा का हुआ निधन