ये हरी चूड़ियां सावन में हाथों को बनाएंगे और खूबसूरत, आ गई नई डिजाइंस

ये हरी चूड़ियां सावन में हाथों को बनाएंगे और खूबसूरत, आ गई नई डिजाइंस

Date: Jul 15, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सावन

22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है सावन के इन दिनों में हरे रंग का बेहद खास महत्व होता है. जैसे कि हरी साड़ियां, चूड़ियां और मेहंदी आदि.

सावन और हरी चूड़ियां

सावन और हरी चूड़ियों का कनेक्शन बहुत गहरा है क्योंकि सावन में हरी हरी चूड़ियां हाथों में काफी खूबसूरत लगती हैं. 

लेटेस्ट डिजाइन

सावन में महिलाएं नई डिजाइंस ढूंढ कर चूड़ियां खरीदनी है और उन्हें पहनती हैं. चलिए आज हम आपको कुछ लेटेस्ट चूड़ियों के डिजाइन के बारे में दिखाते हैं.

वेलवेट बूटी चूड़ी

वेलवेट की चूड़ियां हमेशा सही ट्रेंड में रही है यह चूड़ियां हाथों में काफी अच्छी लगती हैं. बूटी डिजाइन वाली वेलवेट चूड़ियां आप ही पहन सकती हैं. इसे आप कड़े के साथ कैरी कीजिए.

कट डिजाइन

बाजार में हरी चूड़ियां कई तरह की आती है जिसमें से एक है कट डिजाइन. इस तरह की प्लेन का चूड़ियां हाथ पर काफी सुंदर लगते हैं. 

ओल्ड इज गोल्ड

पुरानी स्टाइल वाली चूड़ियां आज भी काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं. आप भी गोल्डन बूटी डिजाइन वाली हरी चूड़ियां पहन सकती हैं.

गोल्डन नग वाली चूड़ी

हाथों में गोल्डन नाग जड़ी चूड़ियां भी काफी सुंदर लगते हैं. आप इस तरह की चूड़ियों को हैवी कड़े के साथ पहन सकती हैं.

प्लेन वेलवेट डिजाइन चूड़ी

अगर आपको वेलवेट की चूड़ियां पसंद है तो, आप प्लेन डिजाइन भी कैरी कर सकती हैं. इस तरह की चूड़ियां मिरर कड़े के साथ काफी जंचती हैं.

पैरट ग्रीन चूड़ियां

वैसे हल्के हरे रंग की चूड़ियां भी सावन में काफी पसंद की जाती है आप इन चूड़ियों को सावन के खास मौके पहन सकती हैं.

कॉमन डिजाइन

अगर आप ज्यादा तड़क-भड़क पहनना पसंद नहीं करतीं तो, आप नाग वाली हरी चूड़ियां ट्राय कर सकती हैं.

प्लेन चूड़ियां

जिन लड़कियों की शादी नहीं होती वह सावन के खास दिनों में प्लेन चूड़ियां पहन सकती हैं. वैसे मैरिड महिलाएं भी कड़े के साथ इसे पहन सकती हैं.

Next: Diwali 2024: चीन में हुए एक हादसे से हुई पटाखे की खोज, जाने कैसे पड़ा नाम ?

Find out More..